Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाNCC Camp Celebrates Unity with 600 Cadets from 9 States at Tilaia

एनसीसी कैडेटों को मिली फायर फाइटिंग की जानकारी

चंदवारा में 12 दिनी एनसीसी शिविर के चौथे दिन 600 कैडेटों ने भाग लिया। विभिन्न राज्यों के छात्रों ने अपनी भाषाओं में परिचय दिया और फायर फाइटिंग के बारे में सीखा। लद्दाख और बिहार के छात्रों ने पाक कला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 18 Oct 2024 11:59 PM
share Share

चंदवारा, निज प्रतिनिधि। नेशनल लेवल कैंप एक भारत- श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वाधान में सैनिक स्कूल तिलैया परिसर में आयोजित 12 दिनी एनसीसी शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को विभिन्न राज्यों आए 600 एनसीसी कैडेटों ने विभिन्न कार्यक्रमों में जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम अंतर्गत ब्रेकिंग लैंग्वेज बैरियर्स के तहत जम्मू कश्मीर और लद्दाख के एनसीसी छात्रों ने कश्मीरी डोगरी, लद्दाखी, बिहार और झारखंड के एनसीसी छात्रों ने नागपुरी, मैथिली, भोजपुरी क्षेत्रीय भाषाओं के माध्यम से अपना परिचय दिया। इसके बाद फायर फाइटिंग का वर्ग चला। फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी विमन चंद्र मांझी और उनके दलों ने एनसीसी छात्रों को आग के प्रकार, फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग, आग से सुरक्षा के उपाय, धूम्रपान डिटेक्टर और अलार्म,इमरजेंसी एगिस्टस संबंधी विस्तृत जानकारी दी। जम्मू एंड कश्मीर, लद्दाख, बिहार एंड झारखंड के एनसीसी छात्रों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए अपने-अपने राज्यों के प्रचलित पाक कला, उसकी संस्कृति और व्यंजनों,खाना पकाने की विधियों की प्रस्तुति दी। व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में लद्दाख,बिहार के 80 एनसीसी छात्रों को कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन का भ्रमण कराया गया। कोडरमा थर्मल पावर के अधीक्षण अभियंता निशांत करकेट्टा ने 1000 मेगावाट बिजली का उत्पादन,प्लांट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय शिविर एक भारत- श्रेष्ठ भारत के सफल आयोजन में सैनिक स्कूल तिलैया के एनसीसी ऑफिसर सह डिप्टी कैंप कमांडेंट सीके दुबे, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर रिचा राज, एनसीसी ऑफिसर प्रीति प्रभा और नौ विभिन्न राज्यों के एनसीसी ऑफिसर, पांच जूनियर कमीशंड ऑफिसर, 12 परमानेंट इंस्ट्रक्टर, 10 सिविल ऑफिस स्टाफ आदि भूमिका निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें