Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाNational Level NCC Camp 600 Cadets Participate in Activities and Blood Donation Drive

शहीदों के वीरता व बलिदान की मिली जानकारी

चंदवारा में नेशनल लेवल कैंप 'एक भारत श्रेष्ठ भारत-1' के तहत 600 एनसीसी छात्रों ने 12 दिवसीय शिविर के सातवें दिन विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। कर्नल संजय कंडवाल ने शहीदों की वीरता पर प्रस्तुति दी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 22 Oct 2024 02:02 AM
share Share

चंदवारा निज प्रतिनिधि नेशनल लेवल कैंप एक भारत श्रेष्ठ भारत-1 बिहार एंड झारखंड निदेशालय के तत्वावधान में सैनिक स्कूल तिलैया के प्रांगण में चल रहे 12 दिवसीय एनसीसी शिविर के सातवें दिन विभिन्न राज्यों से आए 600 एनसीसी छात्रों ने विभिन्न गतिविधि में शामिल हुए। यह कैंप हजारीबाग ग्रुप के ग्रुप कमांडर राजेश करेल के नेतृत्व में 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के कमांडिंग ऑफिसर विजय कुमार सेना मेडल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। सातवें दिन दिन 36 बटालियन के कर्नल संजय कंडवाल जो 26 /11 मुंबई आतंकी हमले के दौरान आतंकवाद विरोधी अभियानों के तहत अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता का प्रदर्शन करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल( गैलंट्री) अवॉर्ड्स से सुसज्जित किया गया, ने एनसीसी छात्रों को पावर प्रेजेंटेशन के जरिए शहीदों के वीरता और बलिदान के बारे में बताया। उन्होंने ऑपरेशन 26/11 ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो के तहत होटल ताज में शहीदों की वीरता,बलिदान और पूरे ऑपरेशन में आयी चुनौतियों के बारे में एनसीसी छात्रों को प्रेरणादायक प्रस्तुति प्रस्तुत की। इसके बाद शिविर में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। इस ब्लड डोनेशन कैंप में राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा के व्याख्याता सह एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार,एनसीसी के लगभग 50 छात्रों ने रक्तदान किया। इसके बाद प्रजापति ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय की बीके जूली और बीके रीता ने ए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर छात्रों को तनाव मुक्त जीवन व्यतीत करने की महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन जीने के लिए आध्यात्मिकता की भूमिका अहम होती है। कैंप को सफल बनाने में जेसीओ सूबेदार आलोक कुमार, एएन ठाकुर, सुदीप सरकार, चंद्रहास, घसीटाराम आदि सक्रिय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें