तीन दिनों में हुई भारी बारिश से कुआ, तलाबों में भरा लबा-लब पानी, तीन दिनों में जिले में 226 मीमी हुई भारी बारिश
कोडरमा में पिछले दो से तीन वर्षों में मॉनसून की कमी के कारण जल स्रोत सूख गए थे। इस वर्ष बारिश बेहतर रही है, जिससे 94% धान का आच्छादन हुआ है। 15 से 17 सितंबर के बीच 226.23 मिमी बारिश हुई। इससे तालाबों...
कोडरमा। कोडरमा में विगत दो से तीन वर्षो में मॉनसून का साथ नही मिला था। जिसके कारण खेती के साथ-साथ कुआं, तालाबों में भी पानी सूख गया था। लेकिन इस वर्ष जिले में मॉनसून की स्थिति काफी बेहतर है। जिले में जहां 94 प्रतिशत धान आच्छादन भी हो गया है। वहीं निरंतर बारिश से पैदावार भी काफी अच्छा होने की उम्मीद बढ़ गई है। जिले में विगत तीन दिनों 15 से 17 सितंबर तक 226.23 मीमी भारी बारिश हुई है। 15 सितंबर को 88.6, 16 सितंबर को 77.9 और 17 सितंबर को 61.8 मीमी वर्षा रिकार्ड किया गया है। लगातार हो रही बारिश से नदी, तालाब, कुआं में लबा-लब पानी भर गया है। झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत झुमरी तालाब में पानी पूरी तरह भर गया है। इस तालाब से स्थानीय स्तर पर खेती गृहस्थी के लिए भी पानी का उपयोग किया जाता है। सितंबर माह में सामान्य वर्षापात 196.5 मीमी के विरूद्ध अभी तक 303.8 मीमी वर्षा हो गई है। जबकि अभी माह पूरा होने में 12 दिन शेष है। लगातार बारिश से किसानों के चहरे पर भी खुशी है। वहीं शहरी क्षेत्र में कई जगह जल जमाव से लोगों की परेशानी भी बढ़ी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।