डेढ साल से बेकार पड़ा है थाना बीट पोस्ट, अब तक पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं
डोमचांच थाना क्षेत्र में पुलिस बीट पोस्ट शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। यहां पर आज तक किसी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं हुई है, जिससे पुलिस बीट पोस्ट में जानवरों की मौजूदगी रहती है। पुलिस प्रशासन इस ओर...
डोमचांच, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत टैक्सी स्टैंड के समीप कोडरमा पुलिस द्वारा लगाए गए डोमचांच थाना बीट पोस्ट शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। इस बीट पोस्ट में आज तक किसी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं हुई। इससे पुलिस बीट पोस्ट में हमेशा जानवरों की मौजूदगी रहती है। बीट पोस्ट के चारों तरफ सिर्फ साग सब्जियां बेची जाती है। लेकिन पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसके कारण आए दिन पुलिस बीट पोस्ट के समीप हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस बीट पोस्ट की शुरुआत होने से एक वर्ष से अधिक हो गए। लेकिन अभी तक इस बीट पोस्ट पर किसी भी पुलिस कर्मी की तैनाती नहीं की गई है। स्पष्ट है अब यह बीट पोस्ट पूरी तरह से बेकार पड़ी हुई है। हमेशा पुलिस बीट पर ताला लगा हुआ रहता है। पूरे क्षेत्र में नजर रखने लगाए गए दर्जनों कैमरे में आधे से अधिक खराब हो गयी है,जिसे खोल भी दिया गया है। लेकिन अभी तक उसे बनवाने तक की जहमत नहीं उठाई गई है। पुलिस बीट के अंदर लगे सीसीटीवी मॉनिटर को भी खोल दिया गया है। कैसे पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था है, यह साफ तौर से देखी जा सकती है। इसके कारण रात में चोरों का मनोबल बढ़ जाता है। क्षेत्र में घटनाएं और दुर्घटनाएं को नजर रखने के साथ ही सूचना तंत्र को प्रभावी बनाने 31 दिसंबर 2022 को डोमचांच थाना बीट पोस्ट की शुरुआत हुई थी। इसका उद्देश्य एक कांस्टेबल को बीट अधिकारी बनाकर 24 घंटे क्षेत्र में हो रही घटनाएं, दुर्घटनाएं सहित किसी भी सूचना को लेकर तत्काल इसकी जानकारी मुख्यालय को देना था, ताकि क्षेत्र में हो रही अवैध कार्यों पर भी रोक लगाया जा सके। लेकिन यह पुलिस बीट भी हाथी का दांत साबित हो रहा है खाने का कुछ और दिखाने का कुछ और। लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।