Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाKoderma PDS Dealers Threaten Lockdown Over Unmet Demands Statewide Protest Looms

मांगें पूरी नहीं होने पर डीलरों में है आक्रोश

कोडरमा पीडीएस जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल की अध्यक्षता में हुई बैठक में विक्रेताओं ने 30 जुलाई को विभागीय सचिव के साथ हुई वार्ता में आश्वासन के बावजूद मांगें पूरी नहीं होने पर आक्रोश जताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 1 Sep 2024 11:51 PM
share Share

कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा पीडीएस जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल की अध्यक्षता में रविवार को उनके आवास पर जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की बैठक हुई। इसमें पिछले 11 अगस्त को झारखंड प्रदेश जन वितरण संगठन की रांची में हुई बैठक के विषय में चर्चा करते की गयी। जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने बताया था कि 30 जुलाई को विभागीय सचिव,संयुक्त सचिव के साथ संगठन की हुई वार्ता में जन वितरण विक्रेताओं की विभिन्न मांगों पर आश्वासन मिलने के बावजूद अमल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने से डीलरों में आक्रोश है। उन्होंने बताया कि कमीशन की बकाया राशि का भुगतान, अनुकंपा को पूर्व की भांति लागू करने,अप्रैल 2024 से बढ़े हुए दर से कमीशन भुगतान किए जाने, दुकान को पेपर लेस किए जाने, टू जी की जगह फोर जी की व्यवस्था चालू करने जैसे विषयों पर कई बार विभागीय मंत्री से वार्ता हो चुकी है। पर विभाग सिर्फ आश्वासन दे रहा है। विक्रेताओं को नियमित कमीशन का भुगतान नहीं होने से राज्य के विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। इस कारण सभी विक्रेता आक्रोशित हैं। यदि सरकार अब भी हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो 10 सितंबर के बाद दुकानों में मजबूरन तालाबंदी करनी पड़ेगी।

इस संबंध में संगठन ने विभागीय सचिव,संयुक्त सचिव को अवगत करा दिया है। अब निर्णय सरकार को लेना है कि लंबित मांगों को पूरा करती है या जन वितरण विक्रेताओं को लाचार होकर दुकान बंदी की ओर धकेलती है।

बैठक में विक्रेताओं ने एकजुट होकर प्रदेश संगठन के निर्णय में शामिल होने का भरोसा दिया। बैठक में प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह, गणेश स्वर्णकार,वासुदेव पांडेय, जूही दासगुप्ता, रामावतार चौधरी, मनोज पांडेय, कौशर खान, डोमन मेहता, सुरेश पांडेय, रामलखन यादव, विनोद बर्णवाल, महानंद सिंह ,मो इशहाक ,केदार प्रसाद रजक, सिकंदर कुमार, ज्ञानचंद मोदी, मिथलेश सिंह,महेंद्र प्रसाद, अर्जुन सिंह, मो कमरुद्दीन, महिला मंडल की कई प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें