Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाKoderma Bachao Sangharsh Samiti to Protest Against Polytechnic College Closure Hold Meeting with Municipal Administrator

कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न

कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति की रविवार को समाहरणालय परिसर में बैठक हुई। बैठक में समिति की मुख्य मांगों में होल्डिंग टैक्स,अन्य समस्याओं को लेकर 13 अगस्त

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 11 Aug 2024 11:44 PM
share Share

कोडरमा संवाददाता । कोडरमा बचाओ संघर्ष समिति की रविवार को समाहरणालय परिसर में बैठक हुई। बैठक में समिति की मुख्य मांगों में होल्डिंग टैक्स, अन्य समस्याओं को लेकर 13 अगस्त को नगर पंचायत कोडरमा प्रशासक से प्रतिनिधिमंडल मिलने, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बचाओ को लेकर 20 अगस्त को माइनिंग गेट के पास धरने देने का निर्णय लिया गया। वहीं जेजे कॉलेज को विनोवा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग से गिरिडीह से संबद्ध करने के खिलाफ 22 अगस्त को जेजे कॉलेज गेट के पास सुबह 11 बजे से दो घंटे का सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया। समिति संयोजक मनोज कुमार झुन्नू कहा कि जयनगर गोहाल में भी कॉलेज खुले, इसका हम सभी समर्थन और स्वागत भी करते हैं। लेकिन कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज को बंद कर वहां खोलना यह कही से भी उचित नहीं है। इसका हम सभी विरोध करेंगे। सह संयोजक महेश भारती ने भी अपने विचार रखे। बैठक में सह संयोजक महेश भारती, दीपक कुमार नवीन, साजिद हुसैन लल्लू, संजीव समीर, आरके बसंत, राजू खान, आफताब आलम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें