अशोक कुमार को ताइक्वांडो में अंतरराष्ट्रीय मास्टर होने का मिला गौरव
कोडरमा के झुमरीतिलैया निवासी मास्टर अशोक कुमार ने झारखंड के पहले और इकलौते अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने साउथ कोरिया में पांचवी डॉन ब्लैक बेल्ट पास की। रांची में...
कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा के झुमरीतिलैया निवासी मास्टर अशोक कुमार, ब्लैक बेल्ट, पांचवी डॉन, साउथ कोरिया से पास होकर झारखंड राज्य के पहले और इकलौते अंतरराष्ट्रीय मास्टर होने का गौरव हासिल किया है। पहली बार छह दिनी 112 वां इंटरनेशनल प्रशिक्षक और 62 वां पुम/ दान ब्लैक बेल्ट परीक्षक का सेमिनार खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम होटवार, रांची में 21-26 अगस्त तक आयोजन किया गया था। भारतीय ताइक्वांडो संघ के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा के सहयोग से और कुकीवान वर्ल्ड ताइक्वांडो हेडक्वाटर, साउथ कोरिया द्वारा आयोजन हुआ। इसमें युथोपिया, सिंगापुर, कुवैत,अफगानिस्तान, कोलंबिया, भूटान, नेपाल, जॉर्डन समेत 15 देशों के डेढ़ सौ पर प्रशिक्षकों ने भाग लिया था। इसके बाद दो तरह की अलग-अलग परीक्षा ली गई। इन दोनों परीक्षा में उक्त गौरव प्राप्त किया है। साथ ही मास्टर अशोक कुमार को कुकीवान साउथ कोरिया द्वारा उनके बेहतर सहयोग को देखते हुए अप्रिशिएशन लेटर देकर अलग से सम्मानित किया गया। अशोक कुमार के मुताबिक झारखंड में अभी तक ताइक्वांडो का कोई भी इंटरनेशनल प्रशिक्षक नहीं है और वह पहले इंटरनेशनल मास्टर कोर्स करने वाले सफल प्रशिक्षक हुए हैं। इस उपलब्धि के लिए मास्टर अशोक को रोटरी क्लब की असिस्टेंट गर्वनर संगीता शर्मा,अमित कुमार, अरुण मिश्रा, ईश्वर मोदी, पंकज बर्णवाल, डॉ विकास चंद्रा, डॉ उमेश चंद्रा, डॉ मनोज कुमार, प्रवीण मोदी,डीएवी प्रिंसिपल कृष्णकांत सिंह,मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल शैलेंद्र कुमार सिंह, सीडी प्लस टू के प्रिंसिपल सुनील कुमार सिंह,सीएच प्लस टू के प्राचार्य मनोज कुमार, गांधी हाई स्कूल की प्रिंसिपल निशा भारद्वाज आदि ने बधाई दी है।
डायरेक्टर कौंडिन्या पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार सिंह,खेल संस्था से सुनील सिन्हा,प्रिंस मिश्रा,अमर कुमार,विशाल कुमार,झारखंड ताइक्वांडो संघ के महासचिव संजय शर्मा,जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव आकाश चंद्रा, उपाध्यक्ष संजय कुमार राठौर, राजेंद्र कुमार, सह सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष प्रवीण जोशी, रिंकी, ताइक्वांडो खिलाड़ी अंकित, सरवन, आभ्या श्री, रचिता, रक्षित, संगम करिश्मा, अमोली मोदी, काम्या,अमीषा आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।