Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाGovernment s Your Plan Your Government Your Door Camp Distributes Benefits in Koderma

छात्राओं को मिला सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सतगावां प्रखंड के राजाबर, डोमचांच प्रखंड के खरखार, कोडरमा प्रखंड के लोकाई, चंदवारा प्रखं

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 10 Sep 2024 11:53 AM
share Share

कोडरमा संवाददाता । आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंडों की पंचायतों में शिविर लगाया गया। इस दौरान बीडीओ, सीओ समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महिलाओ, बहनों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का स्वीकृति पत्र, स्कूली बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र दिया गया। स्कूली बच्चियों के बीच नि:शुल्क साइकिल, इसके अलावा जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, जेएसएलपीएस की सखी दीदियों को आई कार्ड, क्रेडिट लिंकेज का चेक आदि का वितरण किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करायी गयी। शिविर में राज्य सरकार की योजनाओं झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड समेत लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने, भूमिमापी के लंबित मामलों का निष्पादन, लगान रसीद निर्गत करने संबंधी आवेदन आए।

आज यहां लगेगा शिविर

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को सतगावां प्रखंड के नावाडीह, डोमचांच प्रखंड के मसमोहना, कोडरमा प्रखंड के कोलगरमा, चंदवारा प्रखंड के थाम, जयनगर प्रखंड के बेको और मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर पंचायत में शिविर का आय़ोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख