Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाForest Department Seizes Illegal Timber-Laden Vehicles in Domchanch

डोमचांच में अवैध ढिबरा लदे दो वाहन जब्त

ढाब थाना क्षेत्र अन्तर्गत कबराबूट जंगल से वन विभाग की टीम में अवैध ढिबरा लोड दो शक्तिमान वाहन को जब्त किया है। हालांकि वन विभाग की टीम को देखकर चालक ज

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 6 Oct 2024 04:47 PM
share Share

डोमचांच, निज प्रतिनिधि । डोमचांच के ढाब थाना क्षेत्र स्थित कबराबूट जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध ढिबरा लदे दो शक्तिमान वाहन को जब्त किया है। हालांकि वन विभाग की टीम को देखकर चालक जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। दोनों शक्तिमान वाहन में लगभग 14 टन ढिबरा लदा है। इसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए आंकी जा रही है। रेंजर रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो शक्तिमान वाहन में कबराबूट जंगल से अवैध ढिबरा लोड कर मसनोडीह की तरफ ले जाया जा रहा है। इसके बाद वन विभाग की टीम गठित कर छापेमारी की गई। वन विभाग की टीम जैसे ही कबराबूट जंगल के अंदर घुसी तो दो शक्तिमान वाहन को आते दिखा। इस दौरान टीम ने दोनों वाहनों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वन विभाग की टीम को देख दोनों वाहन के चालक गाड़ी खड़ी कर जंगल की तरफ भाग गए। टीम ने जांच करने पर वाहन में अवैध तरीके से ढिबरा लोड पाया और इसे जब्त कर वन विभाग ले गई। दोनों वाहन सुभाष मेहता का बताया गया है। छापेमारी टीम में डीएफओ सौमित्र शुक्ला, रेंजर रविन्द्र कुमार,वनपाल अनिल कुमार,अभिमन्यु कुमार,पिंटू पंडित,संतोष कुमार,रविकांत यादव सहित वन कर्मी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें