रावण दहन कार्यक्रम को देखने लोगों की उमडी भीड
प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके के साथ मनाया गया। लोगों ने घरों और पूजा पंडालो मे पहुंचकर विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा-अर
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र में दुर्गापूजा धूमधाम और शांतिपूर्ण तरीके के साथ संपन्न हो गया। लोगों ने घरों और पूजा पंडालो मे पहुंचकर विधि-विधान से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की। जबकि नगर पंचायत के वार्ड पांच स्थित शिवसागर में लगभग 35 फीट का रावन के पुतले समेत कुंभकरण और मेघनाथ का पुतला दहन किया गया। रावण दहन के पहले एक घंटे सिर्फ आतिशबाजी होती रही। इसके बाद थाना प्रभारी प्रेम कुमार, समाजसेवी प्रदीप यादव सहित समिति के सदस्यों ने रावन के पुतले में आग लगाकर रावण दहन किया। इस दौरान रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ से पूरा मैदान भरा हुआ था। रावण दहन के साथ ही लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। आतिशबाजी के बीच हुए रावण दहन कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी प्रेम कुमार विधि- व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए थे। इस दौरान चारों ओर दर्जनों पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चारों तरफ पास से बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि आतिशबाजी के दौरान कोई दुर्घटना ना हो। समाजसेवी प्रदीप यादव ने कहा कि सच्चाई के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने बुराई पर विजय लहरा कर यह बता दिया है कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। मौके पर डॉ संदीप घोष,निवर्तमान वार्ड पार्षद अनिल यादव, प्रदीप यादव, संजय मेहता, विनय मोदी, बबलू रजक, सुब्रत मुखर्जी, सोनू कुमार, दिवाकर बनर्जी, मनोज कुमार, सुमन चंद्रवंशी, अनिल मेहता, बबलू कुमार, संजय कुमार, गुड्डू कुमार, प्रदीप बनर्जी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।