मसनोडीह टांड़ पर आज खुलेगा मां का पट
डोमचांच के मसनोडीह टांड़ पर श्री शरद कालीन पूजा समिति द्वारा 1989 से मां दुर्गा की पूजा हो रही है। सचिव सचिननंद मेहता और अध्यक्ष नंदकिशोर मेहता के नेतृत्व में पंडाल का पट बुधवार को खुल जाएगा। भक्तों का...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 8 Oct 2024 05:39 PM
Share
डोमचांच। मसनोडीह टांड़ पर श्री शरद कालीन पूजा समिति द्वारा साल 1989 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। यहां पूजा को सफल बनाने सचिव सचिननंद मेहता,अध्यक्ष नंदकिशोर मेहता,कोषाअध्यक्ष जागेश्वर शर्मा,पूजा प्रभारी देवनारायण, पुजारी के रूप में कृष्णकांत मेहता, चंदन मेहता हैं। पंडाल का पट बुधवार सप्तमी को खुल जाएगा। इसके साथ ही मां भवानी का दर्शन करते भक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।