Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाDurga Puja Celebration at Domchanch A Tradition Since 1989

मसनोडीह टांड़ पर आज खुलेगा मां का पट

डोमचांच के मसनोडीह टांड़ पर श्री शरद कालीन पूजा समिति द्वारा 1989 से मां दुर्गा की पूजा हो रही है। सचिव सचिननंद मेहता और अध्यक्ष नंदकिशोर मेहता के नेतृत्व में पंडाल का पट बुधवार को खुल जाएगा। भक्तों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 8 Oct 2024 05:39 PM
share Share

डोमचांच। मसनोडीह टांड़ पर श्री शरद कालीन पूजा समिति द्वारा साल 1989 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है। यहां पूजा को सफल बनाने सचिव सचिननंद मेहता,अध्यक्ष नंदकिशोर मेहता,कोषाअध्यक्ष जागेश्वर शर्मा,पूजा प्रभारी देवनारायण, पुजारी के रूप में कृष्णकांत मेहता, चंदन मेहता हैं। पंडाल का पट बुधवार सप्तमी को खुल जाएगा। इसके साथ ही मां भवानी का दर्शन करते भक्तों का जनसैलाब उमड़ने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें