Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाDr Neera Yadav Unveils 17 Development Projects in Domchanch

विधायक ने नगर पंचायत डोमचांच में 17 विभिन्न योजनाओं का किया एकीकृत शिलान्यास

विधायक डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को नगर पंचायत डोमचांच के ढाब रोड़ स्थित पेट्रोल पंप के समीप नगर अन्तर्गत 17 विभिन्न विकास योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 15 Oct 2024 05:27 PM
share Share

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। विधायक डॉ नीरा यादव ने मंगलवार को नगर पंचायत डोमचांच के ढाब रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप नगर अन्तर्गत 17 विभिन्न विकास योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर की। एक ही जगह कार्यक्रम स्थल पर शिव मंदिर से रामचन्द्र पासवान के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं एक, सुरेन्द्र मेहता के घर से रामेश्वर विश्वकर्मा घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं 13, सुरेश मिर्धा के घर से संजय राम और बाजार हाट तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं नौ, दीना कान्दू के घर से शिव सागर शीतला माता मंदिर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं छह ,राजशेखर सिंह के घर से मनोज मेहता और जीतू सिंह, प्रदीप सिंह घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं छह, गुहारी तालाब गिरीडीह रोड से ढाब रोड तक पीसीसी और पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं आठ, रिधि सिद्धि मंदिर के सामने पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं13, रजाक मियां के घर से प्राथमिक विद्यालय महथाडीह तक पीसीसी और पेबर ब्लॉक निर्माण वार्ड नं तीन, बिक्की साव के घर सरकारी पेन नाग बाबा मंदिर के आगे प्राथमिक विद्यालय तक तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं तीन, महेशपूर बंजरगबली मंदिर से केदार सुंडी के घर होते हुए डोमन सुंडी के घर पास के तालाब तक रोड और ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं13, गुहदर पार्क निर्माण कार्य वार्ड नं13, भागवत मेहता के घर से विघ्न विनाशिनी मंदिर होते हुए ढाब रोड तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य वार्ड नं सात, ढाब रोड से शितला माता मंदिर तक पेबर ब्लॉक निर्माण कार्य वार्ड नं छह, नाग बाबा मंदिर से श्रीराम चौक तक पीसीसी निर्माण वार्ड नं तीन , राहूल साव के घर से नाग बाबा मंदिर तक पीसीसी निर्माण वार्ड नं तीन, अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर तक ढक्कन सहित नाली निर्माण वार्ड नं पांच,अशोक मेहता के घर से राजू मेहता के घर पीसीसी निर्माण वार्ड नं पांच शिलान्यास शामिल हैं। इस दौरान विधायक डॉ नीरा ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ी, मैं हमेशा आप लोगों के साथ खड़ी रही आपके जरूरतों और मांगों को देखते हुए इस योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास किया गया। इसके बनने के बाद लोगों को जरूर सुविधाएं मिलेगी। मौके पर विभागीय जेई शिवशंकर राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार, नीलकंठ मेहता,परमेश्वर यादव,महेंद्र यादव,सुभाष साव,मनोहर यादव, मनोज मेहता,सुनील मेहता, कुलदीप राम, शिशिर सिंह, प्रदीप यादव, निकू सिंह, विक्रम कुमार, अंकू कुमार, कृष्णा कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें