नीमडीह रोड किनारे नाली का निर्माण नहीं होने से घरों की गंदा पानी सड़क पर ही जमा
डोमचांच में नगर पंचायत की स्थिति अत्यंत खराब हो गई है। वार्ड नंबर 10 में नाली का निर्माण न होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। इससे स्कूली बच्चे गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं और कई स्कूल नहीं जा...
डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत की हालत इन दिनों काफी खराब है। लोगों के लिए डोमचांच अब नगर पंचायत नहीं, बल्कि नरक पंचायत दिखने लगा है। वार्ड नंबर 10 स्थित नीमडीह रोड किनारे नाली का निर्माण नहीं होने से सभी घरों की नाले का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। इसके कारण सड़क पूरी तरह से गंदे पानी से तालाब की तरह तब्दील हो गया है। इससे प्रतिदिन स्कूली बच्चे जूते, मोजे खोलकर गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। सड़क पर दो-तीन फीट पानी जमा होने से कई बच्चे तो स्कूल भी जाने से वंचित और गंदे पानी में फिसल कर गिर जा रहे हैं। नाले की सफाई,पानी की निकासी उचित व्यवस्था न होने से घरों का गंदा पानी सड़क पर ही जमा हो जा रहा है। जगह-जगह सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। लगातार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सड़क पर नाले का पानी जमे रहने से आवाजाही को लेकर भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। वाहन चालकों से लेकर पैदल चलने वालों को रोजाना इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। नाले की पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी मंदिर और मस्जिद जाने वाले लोगों को हो रही है। कमोवेश वार्डों में बने नाले का भी यही हाल है। यहां भी सड़क पर नाली का गंदा पानी बह रहा है। लेकिन नगर पंचायत कार्यालय से लेकर जनप्रतिनिधियों का जरा भी ध्यान इस ओर नहीं है। बाइक,साइकिल सवार किसी तरह गंदे पानी के बीच सड़क पार कर लेते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी पैदल स्कूल जाने वाले बच्चे और महिलाओं,पुरुषों को होती है। हिंदुस्तान रिपोर्टर की टीम जब इस वार्ड में पहुंची, तो देखा कि सड़क के 100 मीटर की दूरी में पूरी तरह से नाले का गंदा पानी जमा हुआ है। कुछ लोग नाले पानी से नहीं गुजरने के लिए सड़क किनारे से बाउंड्री वॉल पर चढ़कर, तो कोई बाउंड्री वॉल में लटक कर जाते हुए दिखे।
स्कूली बच्चे जूता,मौजे को खोलकर गंदे पानी होकर गुजरे
गंदे पानी से गुजरने के दौरान बच्चों का ड्रेस भी गंदा हो गया। बच्चों ने बताया कुछ दिनों से तो परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कई बच्चे तो रोड पर पानी जमा होने से स्कूल भी नहीं जा सके। एक तरफ जिले में डेंगू ने तीन लोगों की जान ले ली है। सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने से इस टोला के सैकड़ो लोगों के सामने डेंगू का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने कहा कि पानी निकासी का कहीं से कोई जगह नहीं है। नगर पंचायत को कई बार नाला निर्माण करने की मांग की गई है। लेकिन नगर पंचायत लोगों से जबरन सिर्फ टैक्स वसूली करने में लगा हुआ है। सड़क पर नाले का पानी जमा होने से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को और ग्रामीणों को समस्या हो रही है। ग्रामीण भी कई बार बाइक से गिर गए। इससे उन्हें चोट भी लगी है।
क्या कहते हैं प्राचार्य?
ग्रिजली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि तेतरियाडीह, बंगाय आदि गांवों के बच्चों को स्कूल आने के लिए यही एक मुख्य सड़क है।लेकिन सड़क पर नाले का पानी जमा रहता है। पानी की निकासी नहीं होने से बच्चों को समस्या तो हो ही रही है। साथ ही कई बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे है। वापस घर घूम जा रहे हैं। मामले को लेकर नगर प्रशासन को आवेदन देकर शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।