भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा की प्रतिमा का जलाशयों में किया विसर्जन
डोमचांच प्रखंड में मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को शिवसागर तालाब में श्रद्धा के साथ किया गया। शोभायात्रा में भक्तों ने गरबा नृत्य किया और विभिन्न पंडालों में विदाई आरती की गई। पुलिस बल ने...
डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड स्थित टैक्सी स्टैंड, कालीमंडा, जानपुर और मसनोडीह में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का रविवार को गाजे- बाजे के साथ शिवसागर तालाब में नम आंखों से भक्तों ने विसर्जन किया। इस दौरान शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों और गरबा नृत्य की धूम रही। मां दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के पूर्व पूजा पंडालों में विदाई आरती की गई। इसके बाद स्थापित मां दुर्गा समेत माता लक्ष्मी, माता सरस्वती और भगवान गणेश और कार्तिकेय की मूर्ति को वाहनों में लोड कर शोभायात्रा निकाली गई। टैक्सी स्टैंड में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जित करने टैक्सी स्टैंड से प्रतिमाओं के साथ शोभायात्रा निकालकर महेशपुर, कालीमंडा, शहीद चौक होते हुए शिवसागर तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे। जबकि कालीमंडा से निकली शोभायात्रा श्री राम चौक, शहीद चौक, डोमचांच थाना, ब्लॉक रोड होते हुए शिवसागर तालाब में प्रतिमा का विधि-विधान से पूजा- अर्चना कर विसर्जन किया गया। मसनोडीह टांड पर स्थित प्रतिमा को रात्रि में मसनोडीह स्थित तालाब में विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान विधि- व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बडी मात्रा में पुलिस के जवान मौजूद थे। थाना प्रभारी प्रेम कुमार ने रोड में जगह-जगह विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो, इसको लेकर पुलिस बल की तैनाती की थी। मौके पर सुरेश कुमार, पप्पू मेहता, सुजीत कुमार, अमरदीप कुमार, पंकज कंधवे, प्रदीप कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, डॉ विनोद कुमार, रवि कुमार, आचार्य अरुण पांडेय, उप प्राचार्य विजय पांडेय, राजेन्द्र पंडित, अनुज कुमार, दीपक सिंह, मिथिलेश यादव, पवन पांडेय, राजीव कुमार सिंह, रिंकू सिंह, संजय सिंह धारावी, संजय मेहता, पवन पांडेय, रामदेव सिंह, सकलदेव सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।