Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsDabang Locks Water Tank BDO Restores Drinking Water Supply in Yogiyatilha

जलमीनार में दबंगों द्वारा जड़े ताला को बीडीओ ने खुलवाया

योगियाटील्हा में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बने जलमीनार में दबंगों ने ताला जड़ दिया था, जिससे दस दिनों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बाधित रही। बीडीओ गौतम कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर ताला खुलवाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 20 Oct 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

जयनगर निज प्रतिनिधि । प्रखंड के योगियाटील्हा में विगत दस दिनों से एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बने जलमीनार में दबंगों द्वारा ताला जड़ देने से उपभोक्ताओं को मिलने वाले शुद्ध पेयजल बंद हो गई। उक्त मामला रविवार को प्रकाश में आने के बाद बीडीओ गौतम कुमार ने पुलिस जवानों के साथ स्थल पर पहुंचकर जलमीनार में लगे ताला को खुलवाया गया। बीडीओ गौतम कुमार ने ताला खुलवाकर जलमीनार के अंदर में रखे सामान को खाली करवाया। वहीं लोगों को रविवार से ही पेयजलापूर्ति शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीडीओ गौतम कुमार ने जल मीनार का देखरेख को लेकर जल सहिया को चाबी सौंपा। बता दें कि योगियाटिल्हा एकल ग्रामीण जला पूर्ति योजना के तहत 18000 लीटर क्षमता का जल मीनार बनाया गया था, जहां दलित समाज सहित कई लोगों को शुद्ध पेयजलापूर्ति किया जाता है। लेकिन कुछ दबंग द्वारा अपने निजी प्रयोग को लेकर जलमीनार के अंदर सामान रखकर ताला जड़ दिया था,जिससे लोगों को शुद्ध पेयजलापूर्ति नहीं हो रहा था। मौके पर बीडीओ के आलावा मुखिया इरफान अंसारी , प्रीतम टोपनो सहित कई लोग मौजूद थे‌।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें