गांजा लाने से मना करने पर मार डाला; झारखंड के कॉलेज में छात्र की मौत पर परिवार का बड़ा आरोप
- झारखंड के बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों में 14 नवंबर की रात हुई मारपीट में घायल राजा पासवान नामक छात्र की शुक्रवार देर शाम मौत हो गई। राजा कोकर के खोरहाटोली का रहने वाला था।
झारखंड के बीआईटी मेसरा में छात्रों के दो गुटों में 14 नवंबर की रात हुई मारपीट में घायल राजा पासवान नामक छात्र की शुक्रवार देर शाम मौत हो गई। राजा कोकर के खोरहाटोली का रहने वाला था। वह बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन मेक्निकल इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र था। इधर, संस्थान प्रबंधन ने इस मामले में संस्थान के 15 छात्रों को निलंबित कर दिया है।
गांजा लाने से मना करने पर मार डाला: परिवार का आरोप
जानकारी के अनुसार, कैंपस में गुरुवार को फ्रेशर्स पार्टी थी। उसी दौरान द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों में मारपीट हो गई। इसमें राजा गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया गया था। इधर, शनिवार की सुबह राजा के परिजनों ने उसके शव के साथ मेसरा कैंपस में जाकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि गांजा लाने से मना करने पर राजा को बुरी तरह पीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
जन्मदिन के दिन ही मौत
बीआईटी मेसरा में डिप्लोमा इन मेक्निकल इंजीयनियरिंग के द्वितीय वर्ष के छात्र राजा पासवान की जन्मदिन के दिन ही मौत हो गई। आई कार्ड के अनुसार उसका जन्म 15 नवंबर 2004 को हुआ था। उसकी मौत भी 15 नवंबर को ही हो गई।
पुलिस के अनुसार बीआईटी कैंपस में गुरुवार को छात्रों के बीच फ्रेशर्स पार्टी में विवाद हुआ था। नाचते-गाते समय हुई बकझक ने हिंसक रूप ले लिया। हालांकि प्रबंधन के लोग वहां पहुंचे और छात्रों को हॉस्टल भेज दिया। हालांकि राजा हॉस्टल की ओर से दीवार फांदकर बाहर चला गया था। इसके बाद खाने-पीने के लिए कुछ लड़कों के साथ उसकी जमकर मारपीट हुई। इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था। हालांकि प्रबंधन और कैंपस के सुरक्षाकर्मी मौके पर गए ओर सभी हो हटाया। राजा अचेत अवस्था में था। सुरक्षाकर्मी उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया था। इसी बीच परिजन उसे घर ले गए। शुक्रवार को तबीयत बिगड़ी तो रिम्स ले गए। इलाज के दौरान शाम में राजा की मौत हो गयी।
मारपीट की घटना की पुलिस ने शुरू की जांच
बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी संजीव ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पता किया जा रहा है कि कैंपस में जिन छात्रों से राजा पासवान की मारपीट हुई थी, उन्ही से कैंपस के बाहर भी विवाद हुआ था। या फिर बाहरी लड़कों से राजा की मारपीट हुई थी। इसके लिए छात्रों से पूछताछ की जाएगी। हालांकि कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बीआईटी प्रबंधन ने मारपीट मामले में 15 छात्रों को निलंबित कर दिया है। प्रबंधन के अनुसार मारपीट की घटना के बाद वार्डन राजा के परिजनों के संपर्क में थे। 15 नवंबर की दोपहर तक छात्र को रिम्स में भर्ती नहीं किया गया। शाम को पता चला कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। संस्थान पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है।
प्रबंधन का तर्क- यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर हुआ था राजा का विवाद
पूरे मामले पर बीआईटी मेसरा प्रबंधन ने कहा है कि गुरुवार को फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों के बीच हल्की नोक-झोंक हुई थी। इस घटना का पता चलते ही वहां प्राध्यापकों और हॉस्टल प्रबंधन ने पहुंचकर विवाद को शांत कराते हुए विद्यार्थियों को हॉस्टल में भेज दिया था। इस बीच राजा पासवान भागकर हॉस्टल की ओर चला गया था। उनके पीछे वार्डन भी गए। तभी पता चला कि कुछ विद्यार्थी बाउंड्री फांदकर झगड़ा कर रहे हैं। प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षाकर्मी और हॉस्टल प्रबंधन ने मौके पर जाकर झगड़ा शांत कराया और सभी को छात्रावास में भेजा। इसी बीच राजा की तबीयत खराब होने पर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया था। सूचना मिलने पर परिचन पहुंचे और छात्र को अपने साथ घर ले गए। शुक्रवार को उसकी मौत की जानकारी मिली।