Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jssc cgl paper leak case jharkhand home department is in action mode fir against many

CGL पेपर लीक मामले ऐक्शन लेगा झारखंड गृह विभाग, FIR की तैयारी; 100 पर शिकंजा

  • झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों की जांच अब एफआईआर दर्ज करके की जाएगी। गृह विभाग के आदेश पर रांची पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी, वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद इस केस को सीआईडी (CID) के द्वारा टेकओवर कर मामले की जांच की जाएगी।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीFri, 20 Dec 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों की जांच अब एफआईआर दर्ज करके की जाएगी। गृह विभाग के आदेश पर रांची पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी, वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद इस केस को सीआईडी के द्वारा टेकओवर कर अनुसंधान किया जाएगा। गुरुवार को गृह विभाग में एफआईआर दर्ज करने संबंधी आदेश पर सहमति बनी। शुक्रवार को विभागीय मंत्री के आदेश के बाद इस संबंध में पत्राचार किया जा सकता है।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में प्रकाश सिंह के द्वारा दायर याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन ने आदेश दिया था कि परीक्षा में पेपर लीक के मामले में याचिकाकर्ता के द्वारा कराई गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाए। 22 दिसंबर को हाईकोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई होनी है।

29 सितंबर को याचिकाकर्ता ने की थी शिकायत

याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया था कि परीक्षा के बाद 29 सितंबर को उन्होंने रांची पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आदेश दिया था कि याचिकाकर्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच और मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी कोर्ट को दें। इस मामले पर अब झारखंड गृह विभाग ऐक्शन लेने के मूड में नजर आ रहा है। पेपर लीक के आरोपों के मामले में पहले ही 100 लोगों पर केस दर्ज किया जा चुका है।

इसी फैसले के आलोक में गृह विभाग ने एफआईआर दर्ज करने का फैसला लिया है। पुलिस के ऑनलाइन एफआईआर सिस्टम में आई शिकायतों के आधार पर पेपर लीक से जुड़ी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा मामले की जांच भी की जा रही है, जिसमें सभी पहलुओं को गंभीरता से देखा जा रहा है। गृह विभाग इस केस में पूरी तैयारी के साथ एफआईआर दर्ज कर करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें