Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand government will Increase msp for 7 crops including paddy mahua and others budget 2025

झारखंड में किसानों के लिए गुड न्यूज,धान,महुआ समेत इन 7 फसलों की बढ़ेगी MSP

  • खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग को 2,863.49 करोड़ आवंटित किया गया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 4 March 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में किसानों के लिए गुड न्यूज,धान,महुआ समेत इन 7 फसलों की बढ़ेगी MSP

खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग को 2,863.49 करोड़ आवंटित किया गया है। बजट में कहा गया है कि राज्य के किसानों के कृषि उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का उचित दर मिले, इसके लिए सरकार कटिबद्ध है। राज्य सरकार ने बजट के माध्यम से किसानों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। गठबंधन सरकार की घोषणा के अनुरूप किसानों को धान के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरौंजी आदि के समर्थन मूल्य में वृद्धि की जाएगी।

● झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए कुल 100 करोड़ बजट का उपबंध है। यह योजना राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के सुगम संचालन एवं धान अधिप्राप्ति योजना अंतर्गत खरीदे गए धान से प्राप्त चावल से संचालित होगी।

● दाल वितरण और नमक वितरण योजना के लिए 720 करोड़ का बजटीय उपबंध है। यह योजना शत-प्रतिशत राज्य सरकार की है।

● राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से अनाच्छादित गरीब परिवारों को झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित कर अनाज वितरण के लिए 470 करोड़ का बजट है।

● धोती-साड़ी-लुंगी वितरण योजना के लिए 600 करोड़ का बजटीय उपबंध का प्रस्ताव है।

● झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए कुल 100 करोड़ बजट का उपबंध।

● दाल वितरण और नमक वितरण योजना के लिए 720 करोड़ का बजटीय उपबंध।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें