Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand government will construct 1500 km roads and 130 bridges in state

झारखंड के गांवों में बनेंगी 1500KM पक्की सड़कें, 130 पुलों का भी होगा निर्माण

झारखंड के ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 130 पुलों का निर्माण होगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में 1500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीMon, 10 March 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड के गांवों में बनेंगी 1500KM पक्की सड़कें, 130 पुलों का भी होगा निर्माण

झारखंड के ग्रामीण इलाकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 130 पुलों का निर्माण होगा। यह निर्माण वित्तीय वर्ष 2025-26 में किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इसका लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले पांच वित्तीय वर्षों में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत 70 से 75 का ही लक्ष्य रखा जाता था। पांच वर्षों में 360 पुलों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। इनमें 323 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। इससे ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत बेहतर होगी और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने और जाने में आसानी होगी।

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अलावे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत भी सड़कों के निर्माण और मरम्मत होंगे। अगले वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1500 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा। इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को राहत मिलेगी।

वहीं, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना में 10,400 किलोमीटर पथों की मरम्मत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की मरम्मत, सड़क और पुल निर्माण के लिए भूमि अर्जन किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में कहीं-कहीं ग्रामीण पथों-पुलों के पहुंच पथ के निर्माण के लिए आवश्यक न्यूनतम जमीन के अधिग्रहण की आवश्यकता होती है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण के प्रावधानों के अधीन आवश्यकतानुसार जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जानी है। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा।

झारखंड सरकार 1500 किलोमीटर सड़कों के साथ ही 130 पुलों का निर्माण का लक्ष्य रखा है। इस तरह लोगों को ग्रामीण इलाकों में काफी राहत मिल सकती है। ग्रामीण इलाकों में कई ऐसी सड़कें हैं जहां आने-जाने लायक नहीं है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत होगी और जहां सड़क नहीं है, वहां नई सड़क का निर्माण किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें