झारखंड:गीतांजलि एक्सप्रेस समेत 30 ट्रेनें रद्द, 24 अप्रैल तक मुश्किल भरा होगा सफर
- पुणे हावड़ा पुणे एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। वहीं पेरंबूर शालीमार पेरंबूर एक्सप्रेस 19 अप्रैल तक रद्द रहेगी। मुबंई शालीमार मुबंई एक्सप्रेस आगामी 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार इस मार्ग से होकर गुजरने वाली पैंसेजर सुपरफास्ट, मेल सहित 30 ट्रेनें 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली गीतांजली एक्सप्रेस से लेकर लंबी दूरी तय करने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें 11 अप्रैल से रद्द कर दी गई है। बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य तथा चौथी और पांचवी लाईन का कमीशनिंग करने के लिए लाईन ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते हावड़ा चक्रधरपुर, राउरेकला रायगढ़ रायपुर मुख्य रेल मार्ग से होकर चलने वाली दर्जनों ट्रेनें रद्द है।
ट्रेनों के रद्द होने चक्रधरपुर रेल मंडल सहित बिलासपुर रेल मंडल के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर चलनेवाली वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटा बिलासपुर एक्सप्रेस पिछले 11 अप्रैल से रद्द है। यह ट्रेन आगामी 1 मई तक रद्द रहेगी। वहीं बिलासपुर टाटा एक्सप्रेस(18114) 11 अप्रैल से 24 और 30 अप्रैल को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर(18109-18109) टाटा इतवारी टाटा एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक रद्द है। संतरागाछी जबलपुर 16 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी। जबलपुर संतरागाछी 17 और 24 को रद्द रहेगी। उसी प्रकार 22843 बिलासपुर पटना एक्सप्रेस 11 और 18 तथा 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस 13 और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 12870 हावड़ा मुंबई डुप्लीकेट गीतांजली एक्सप्रेस 11 अप्रैल से रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन 18 अप्रैल को भी रद्द रहेगी। 12869 मुबंई हावड़ा डुप्लीकेट गीतांजली एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 12151 मुबंई शालीमार समरसता एक्सप्रेस 9 अप्रैल से रद्द है। यह ट्रेन आगामी 17 अप्रैल तक रद्द रहेगी। पुणे हावड़ा पुणे एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। वहीं पेरंबूर शालीमार पेरंबूर एक्सप्रेस 19 अप्रैल तक रद्द रहेगी। मुबंई शालीमार मुबंई एक्सप्रेस आगामी 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार इस मार्ग से होकर गुजरने वाली पैंसेजर सुपरफास्ट, मेल सहित 30 ट्रेनें 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। बिलासपुर और इस्टकोस्ट रेलवे में विकास कार्य को लेकर कांटाभारी जगदलपुर हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस अप एंड डाउन दोनों सोमवार को 2 घंटे से ज्यादा देर से चली जिससे यात्रियों को स्टेशन में ट्रेनों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा।
टाटा मार्ग से चलने वाली ट्रेनों के देर होने से यात्री परेशान
राउरकेला से टाटानगर या टाटानगर से राउरकेला की और जाने जाने वाली ट्रेनें चक्रधपुर रेल मंडल प्रवेश कर जाने के बाद से देर होते चली जाती है। पैंसेजर , इस्पात और साउथ बिहार एक्सप्रेस अधिकाश समय में देर से चल रही है जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। हालांकि रेलवे की और से कहा जा रहा है कि इस समय विभिन्न रेल मंडल में चौथी और पांचवी लाईन को लेकर कार्य प्रगति हैं। कही कहीं लाईन ब्लॉक लिया जा रहा है जिसके फलस्वरुप ट्रेनों को रद्द करने जैसी नौबत आन पड़ रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
बिलासपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर हावड़ा मुबंई हावड़ा मेल 11 अप्रैल से परिवर्तित मार्ग से चल रही है। यह ट्रेन आगामी 24 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा टिटलागढ़ रायपुर होकर चलेगी। हावड़ा मुबंई दूरंतो एक्सप्रेस (12262) 11 अप्रैल से परिवर्तित मार्ग से चल रही है। यह ट्रेन आगामी 23 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा टिटलागढ़ रायपुर होकर चलेगी। मुबंई हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस आगामी 24 अप्रैल तक परिवर्तित मार्ग रायपुर टिटलागढ़ झारसुगुड़ा होकर चलेगी।