Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand electricity department will take action against 2 meter

2 कनेक्शन वालों पर होगी कार्रवाई, BCCL इलाके में ऐक्शन की तैयारी में विभाग; क्या है वजह

  • धनबाद के बीसीसीएल क्षेत्र में दो बिजली कनेक्शन लेनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के जेई, सहायक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण कर ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई करते हुए एक कनेक्शन काटेंगे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, धनबादSun, 9 March 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
2 कनेक्शन वालों पर होगी कार्रवाई, BCCL इलाके में ऐक्शन की तैयारी में विभाग; क्या है वजह

धनबाद के बीसीसीएल क्षेत्र में दो-दो बिजली कनेक्शन लेनेवाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के जेई, सहायक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण कर ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई करते हुए एक कनेक्शन काटेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि बीसीसीएल क्षेत्र के घरों में दो-दो कनेक्शन होने से विभाग को राजस्व की हानि हो रही और क्षेत्र में मेंटेनेंस करने में भी परेशानी हो रही है। विभाग मेंटेनेंस के लिए बिजली काट रहा है, लेकिन लोगों के घरों में बीसीसीएल की लाइन चालू रहती है। इससे हादसे की आशंका बना रहती है।

इन क्षेत्रों में अधिक समस्या विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि बीसीसीएल के भूली, पुटकी, करकेंद, केंदुआ, कच्छी बलिहारी, झरिया, बस्ताकोला, धनबाद सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों ने दो-दो बिजली कनेक्शन कर रखा है। बहुत ऐसे लोग हैं, जो बीसीसीएल में कार्यरत नहीं है लेकिन बीसीसीएल क्वार्टर में रह रहे हैं। इन क्षेत्रों में बीसीसीएल की ओर से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रखी जाती है। इससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ता है। इससे राहत के लिए कई लोगों ने जेबीवीएनएल से भी बिजली कनेक्शन ले लिया है। करकेंद सब डिवीजन के सहायक अभियंता मंतोष रवानी का कहना है कि जिन लोगों ने अपने क्वार्टरों में दो-दो बिजली कनेक्शन लिए हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित करके एक कनेक्शन काटा जाएगा। क्षेत्र में किसी प्रकार की खराबी आने पर बिजली विभाग को काम करने में परेशानी हो रही है क्योंकि लाइन बंद करने के बाद भी बीसीसीएल की लाइन चालू रहती है। इससे काम कर रहे कर्मचारियों को करंट लगने की आशंका बनी रहती है।

बिजली विभा के जीएम अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि जिन घरों में दो कनेक्शन हैं, वैसे लोग खुद से एक हटा लें अन्यथा विभाग द्वारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी हाल में दो कनेक्शन नहीं लेना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें