Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand chunav 2024 himanta biswa sarma attack says hemant soren dont want hindu vote

झारखंड में प्रचार के अंतिम दौर में नेताओं के तल्ख हुए तेवर, CM हिमंता बोले- हेमंत सोरेन को नहीं चाहिए हिंदुओं का वोट

  • हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा। घोटाले के आरोपियों को जेल में डाला जाएगा। रामनवमी की जुलूस में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर पाएगा।'

Devesh Mishra हिन्दुस्तान, रांचीMon, 11 Nov 2024 07:54 AM
share Share

झारखंड में आज शाम पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी के साथ नेताओं के तेवर और तल्ख हो गए हैं। ऐसे में पाटन में आयोजित एक जनसभा में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 'हेमंत सोरेन को हिंदुओं का वोट नहीं चाहिए, उन्हे केवल घुसपैठियों का वोट चाहिए। हिंदू समाज अगर इसके बाद भी जातियों में बटेंगे तो आने वाले पांच सालों में रामनवमी और दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस नहीं निकाल पाएंगे। एक रहेंगे तभी सेफ और नेक रहेंगे।'

हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि हिंदू समाज को एक रहकर शक्ति प्रदर्शन करने का यह चुनाव है। 500 वर्ष के बाद बाबर को निकाल फेंक राममंदिर बना दिया गया। बीजेपी की सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुनचुन के बाहर किया जाएगा।

घोटाले के आरोपियों को भेजा जाएगा जेल

झारंखड में सरकार बनते ही घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा। घोटाले के आरोपियों को जेल में डाला जाएगा। रामनवमी की जुलूस व मां दुर्गा पूजा विसर्जन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर पाएगा। विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन की और कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन का प्रचार करने में लगी हैं। दोनों एक दूजे के प्रचार का शूटिंग करते चल रहे हैं। उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने रविवार को मेराल प्रखंड के पेशका उच्च विद्यालय के मैदान में भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले जल जीवन मिशन के केंद्र सरकार की राशि खाने वाले मंत्री को जेल में डाला जाएगा।

गोगो दीदी योजना का लाभ कैसे देंगे न सरकार में हैं, न बना पाएंगे: हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को गठबंधन प्रत्याशी राजेश कच्छप के पक्ष में नामकुम के भूसुर में चुनावी सभा की। इस दौरान हेमंत ने कहा कि भाजपा गोगो दीदी योजना लाने की बात करती है। लेकिन कोई पूछे कि वह इसे कैसे लागू करेगी। न तो झारखंड में उसकी सरकार है न बनने जा रही है।

सीएम सोरेन ने कहा कि हमने बिजली का बिल 200 यूनिट माफ किया और 24 घंटे बिजली दी। हमारी सरकार बनते ही देश में कोरोना काल आया और कोरोना काल में हमने हवाई चप्पल पहनने वाले को हवाई जहाज से घर लाने का काम किया। भाजपा पर हमला बोलते हुए सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने अचानक नोटबंदी कर देश को बर्बाद कर दिया। ये लोग 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात करते हैं पर असम, गुजरात और बिहार में अबतक नहीं दिया है और ये झारखंड में देने की घोषणा कर रहे हैं। झारखंड में असम के मुख्यमंत्री घूम रहे हैं और हमारी चुनी हुई गठबंधन सरकार को गिराने का काम कर रहे हैं।

मुझे जनता के हित में काम करने से रोका गया: सीएम सोरेन

हमारी सरकार ने बिजली बिल माफ किया, कृषि लोन माफ किया और मंईयां योजना की शुरुआत की। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तमाड़ के मुरपा मैदान में रविवार को जन आशीर्वाद सभा कही। उन्होंने कहा हमने बहुत कठिन परिस्थितियों में सरकार चलाई । समय से पहले चुनाव कराकर जनता के हित में काम करने से रोका गया। केंद्र चाहता है कि झारखंड में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात और असम सहित अन्य जगहों के लोगों का शासन चले, ताकि झारखंड को लूट सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप ऐसे लोगों को चुने जो सदैव आपके दुख-सुख में खड़ा रहे। स्व. शहीद रमेश सिंह मुंडा के पुत्र विकास कुमार मुंडा को तीर-धनुष छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें