Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand 9 officers will become IAS without passing upsc exam

बिना UPSC परीक्षा पास किए झारखंड के 9 अफसर बनेंगे IAS, सामने आई नाम की लिस्ट

  • झारखंड प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारी जल्द ही आईएएस में प्रमोट होंगे। नई दिल्ली में बुधवार को यूपीएससी के साथ मुख्य सचिव अलका तिवारी व अन्य अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। कुछ दिनों में सभी अधिकारी आईएएस बन जाएंगे।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Dec 2024 09:47 AM
share Share
Follow Us on

देश के ज्यादातर परिवारों में यूपीएससी की तैयारी करने और उसके बाद आईएएस या आईपीएस बनने चलन बढ़ गया है। बड़ा अधिकारी बनकर समाज में हर तबके के लिए काम करने की चाहत लिए कई युवा दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भी आते हैं। इस दौरान यूपीएससी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। इसमें झारखंड के 9 अधिकारियों को बिना यूपीएससी की परीक्षा पास किए आईएएस अधिकारी बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

झारखंड प्रशासनिक सेवा के नौ अधिकारी जल्द ही आईएएस में प्रमोट होंगे। नई दिल्ली में बुधवार को यूपीएससी के साथ मुख्य सचिव अलका तिवारी व अन्य अधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो शामिल हुए। यह सभी रिक्तियां साल 2023 की हैं। अनुमति मिलने के बाद यूपीएससी अब चयनित अधिकारियों के नामों का पैनल डीओपीटी को भेजेगा। केंद्र सरकार की सहमति मिलने के बाद आईएएस बनने की अधिसूचना जारी की जाएगी। इसमें अमूमन 10 से 15 दिन का समय और लगेगा।

इससे पहले राज्य सरकार ने विभिन्न विभागों में कार्यरत वरीय झाप्रसे के 30 अधिकारियों के नामों का पैनल यूपीएससी को भेजा था। अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नत करने के लिए बोर्ड मीटिंग में विस्तृत चर्चा हुई। इसमें नौ अधिकारियों को आईएएस बनाने पर सहमति दी गई। जिन अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति मिलने की सूचना है, उनमें सुधीर दास, सुधीर बाड़ा, अनिल कुमार तिर्की, पशुपतिनाथ मिश्रा, राजकुमार गुप्ता, नीलम लता, संजय कुमार, पवन मंडल, शैल प्रभा कुजूर का नाम है। ये सभी अधिकारी अगले 15-20 दिनों में आईएएस अधिकारी बन जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें