अंबा में निकला विषैला सांप, लोगों में कौतूहल
कुंडहित, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत अंबा गांव के एक दुकान में सोमवार की सुबह विषैला सांप निकलने से लोगों में कौतुहल की स्थिति उत्पन्न हो गई। हाल
अंबा में निकला विषैला सांप, लोगों में कौतूहल कुंडहित, प्रतिनिधि।
प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत अंबा गांव के एक दुकान में सोमवार की सुबह विषैला सांप निकलने से लोगों में कौतुहल की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि ग्रामीणों की सूचना पर अंबा पहुंची वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। सांप रेस्क्यू के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह अंबा निवासी तारापद दां का पूर्व टोला में स्थित अपने दुकान को खोलते ही विषैला सांप को देखा। सांप को देखते ही दुकानदार काफी सकते आ गया और वह हल्ला करने लगा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। हालांकि कुछ देर बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने सांप को सुरक्षित ढंग से दुकान से बाहर निकाला और निकटवर्ती जंगल में ले जाकर उसे छोड़ दिया।
फोटो कुंडहित 01: रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया सांप।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।