रसोईया का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित
फतेहपुर प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय में रसोइयों को स्वच्छता और गुणवत्तापूर्ण भोजन निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीईईओ मिलन कुमार घोष ने प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया और रसोइयों को...
बिंदापाथर, प्रतिनिधि। फतेहपुर प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय फतेहपुर में रसोइयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस अवसर पर शुक्रवार को बीईईओ मिलन कुमार घोष ने प्रशिक्षण शिविर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रसोइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि स्वच्छता के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन निर्माण व वितरण व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सभी रसोइया को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एमडीएम निर्माण को लेकर रसोइया के स्वयं की स्वच्छता, किचन शेड व बर्तन की सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।वही छात्रो को रूचिकर भोजन देने की बाते कही।मौके पर बीपीओ कृष्ण मनोहर सिंह,लेखापाल उमेश कुमार मंडल, प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।