21 से मुंबई सीएसएमटी-आसनसोल पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, रेलवे ने मुंबई और आसनसोल के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन मुंबई सीएसएमटी से सोमवार को और आसनसोल से बुधवार को रवाना होगी। ट्रेन विभिन्न...
जामताड़ा। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने मुंबई और आसनसोल के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होंने बताया कि 01145 मुंबई सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल 21.10.2024 और 11.11.2024 (04 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार को मुंबई सीएसएमटी से 11:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन 23:00 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 01146 आसनसोल-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल 23.10.2024 और 13.11.2024 (04 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से 21:00 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 08:15 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में दादर, कल्याण जंक्शन, नासिक रोड, भुसावल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, गया जंक्शन, कोडरमा, गोमो जंक्शन, धनबाद जंक्शन और कुल्टी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।