Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाShivraj Singh Chouhan Promises Monthly Gogo Didi Scheme Payments on 11th under NDA Government

एनडीए सरकार बनने पर हर महीने के 11 तारीख को गोगो दीदी योजना की राशि का होगा भुगतान:शिवराज सिंह चौहान

करमाटांड़, प्रतिनिधि। एनडीए की सरकार बनने पर हर महीने के 11 तारीख को गोगो दीदी योजना की राशि का भुगतान कराया जाएगा। यह बातें केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवर

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 5 Nov 2024 11:20 PM
share Share

एनडीए सरकार बनने पर हर महीने के 11 तारीख को गोगो दीदी योजना की राशि का होगा भुगतान:शिवराज सिंह चौहान करमाटांड़, प्रतिनिधि।

एनडीए की सरकार बनने पर हर महीने के 11 तारीख को गोगो दीदी योजना की राशि का भुगतान कराया जाएगा। यह बातें केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को करमाटांड़ मिशन मैदान में सारठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत की सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार करार दिया है। कहा कि झारखंड में कानून-व्यवस्था धवस्त है। यहां के सरकार की कुशासन से तंग आकर लोगों ने भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। उन्होने पिछले दिनों मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर के उड़ान की रोक पर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि खिसयानी -बिल्ली खंभा नोचे। हेमंत जी बौखला गए है। इसलिए कभी रोते है,तो कभी झूठ की चिट्ठी लिखते है। उन्होने भाजपा की धोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि यहां एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार बनने पर सरकारी योजनाओं के लिए मुफ्त बालू दिया जाएगा। इसके अलावे 02 लाख 87 हजार रिक्त पद को भरा जाएगा, सभी किसानों से 3100 रुपया प्रति क्विंटल धान की खरीदारी की जाएगी। कहा कि हमारी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए एक लाख रूपए अतिरिक्त दिया जाएगा। मौके पर मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक यशवंत ठरानी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण, पंकज भदौरिया,महेंद्र मंडल, श्याम सुंदर मंडल,राम प्रसाद मंडल,पप्पू मंडल, अलीमुद्दीन अंसारी, राजीव महतो, शेखर भैया,भरत मंडल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फोटो करमाटांड़ 01: मंगलवार को करमाटांड़ मिशन मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें