जसीडीह और बैद्यनाथ धाम के बीच मेमू ट्रेन सेवा चार महीने के लिए रद्द
रेलवे ने जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाओं को चार महीने के लिए रद्द करने का फैसला लिया है। यह निर्णय 24.10.2024 से प्रभावी होगा, जिसका कारण देवघर के पास आरयूआर ब्रिज का निर्माण है।...
जामताड़ा,प्रतिनिधि। रेलवे ने जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाओं को चार (04) महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मुख्य सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दीप्तिमय दत्ता ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 24.10.2024 से यह फैसला प्रभावी हो जाएगा। बताया कि जसीडीह बाईपास लाइन के काम के सिलसिले में देवघर के पास आरयूआर (रेल अंडर रेल) ब्रिज (ब्रिज नंबर बी-1) के निर्माण होना है। इस कारण जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाओं को चार (04) महीने के लिए रद्द किया गया है। हालांकि, यात्रियों की सुविधा के लिए, 24.10.2024 से चार (04) महीनों के लिए जसीडीह और देवघर के बीच 06 नई यात्री विशेष ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।