पीडीएस दुकानदारों ने चार महीने के कमीशन राशि भुगतान के लिए लगाया गुहार
करमाटांड़,प्रतिनिधि।बीडीओ नुपुर कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बारी-ब
पीडीएस दुकानदारों ने चार महीने के कमीशन राशि भुगतान के लिए लगाया गुहार करमाटांड़,प्रतिनिधि।
बीडीओ नुपुर कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बारी-बारी से सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से खाद्यान्न वितरण एवं उठाव की समीक्षा की। उन्होने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को समय पर खाद्यान्न उठाव व वितरण का निर्देश दिया। इधर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने बीडीओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। दुकानदारों ने कहा कि करमाटांड़ प्रखंड अंतर्गत 18 पंचायत में से 12 पंचायत के पीडीएस दुकान के लिए राज्य खाद्य निगम जामताड़ा से खाद्यान्न का उठाव हो रहा है। जबकि छह पंचायत का खाद्यान्न उठाव नारायणपुर से हो रहा है। लेकिन नारायणपुर एसएफसी गोदाम में कार्यरत मजदूर चावल लोडिंग के लिए मनमाने भुगतान की मांग करता है। जिस कारण अक्सर पीडीएस दुकानदार व मजदूर के बीच तू-तू-मै-मै की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। दुकानदारों ने करमाटांड़ के सभी 18 पंचायत को एसएफसी जामताड़ा से टैग करने की मांग की। इस संबंध में पीडीएस दुकानदारों ने डीसी से एसएफसी नारायणपुर में मजदूरों के मनमाने रवैया से अवगत कराया है। वही चार महीने से जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को कमीशन की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है। दुकानदारों ने दुर्गापूजा से पूर्व कमीशन की राशि भुगतान कराने की मांग की। मौके पर अनिल कुमार गुप्ता, मोहन प्रसाद भैया, संतोष कुमार दास, जावाफुल हेम्ब्रम, अजीत सिंह, अब्दुल अजीज, यदुनंदन पंडित, मुख्तार शाहनवाज, मोहम्मद हनीफ, गणेश प्रसाद, रेखा देवी, सत्यनारायण प्रसाद सहित जन वितरण प्रणाली दुकानदार उपस्थित थे।
फोटो करमाटांड़ 01: शुक्रवार को करमाटांड़ प्रखंड सभागार में बैठक के दरम्यान पीडीएस दुकानों की समीक्षा करती बीडीओ नुपुर कुमारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।