Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsIndian Railways Revises Timings for Howrah-Mokama and Ballia-Sealdah Express Trains

हावड़ा-मोकामा और बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय में संशोधन

रेलवे ने हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस और बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय में संशोधन किया है। नया समय 24 अगस्त 2024 से प्रभावी होगा। मोकामा एक्सप्रेस अब मोकामा में 09.45 बजे पहुंचेगी, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 27 Aug 2024 02:23 AM
share Share
Follow Us on

जामताड़ा। रेलवे ने हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस और बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के समय में संशोधन करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (24.08.2024 से प्रभावी) का मोकामा में पहुंचने का संशोधित समय 09.45 बजे होगा। जबकि हावड़ा और टाल जंक्शन के बीच का समय वही रहेगा। कहा कि 25.08.2024 से प्रभावी संशोधित समय के अनुसार 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस विद्यासागर स्टेशन पर रात 08.34 बजे, जामताड़ा स्टेशन पर रात 08.51 बजे एवं चित्तरंजन स्टेशन पर रात 09 बजकर 09 मिनट पर पहुंचेगी। जबकि 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस का समय झाझा जंक्शन पर रात 07.00बजे, जसीडीह जंक्शन पर रात 07.42 बजे,मधुपुर जंक्शन पर रात 08.14 एवं चित्तरंजन स्टेशन पर रात 09 बजकर 17 मिनट पर पहुंचेगी। उक्त ट्रेन का संशोधित समय 25 अगस्त से प्रभावी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें