Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsIndian Railways introduces new weekly special trains for passengers

दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा

जामताड़ा,प्रतिनिधि।यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, रेलवे ने 06085/06086 एर्नाकुलम - पटना साप्ताहिक स्पेशल और 06059/06060 कोयंबटूर - बरौन

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 9 Aug 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on

जामताड़ा,प्रतिनिधि। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, रेलवे ने 06085/06086 एर्नाकुलम - पटना साप्ताहिक स्पेशल और 06059/06060 कोयंबटूर - बरौनी जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल की यात्रा को जारी रखने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार चलेगी। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि 06085 एर्नाकुलम - पटना साप्ताहिक स्पेशल 16 अगस्त से 06 सितंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को एर्नाकुलम से रवाना होगी (04 ट्रिप) और 06086 पटना - एर्नाकुलम साप्ताहिक स्पेशल 19 अगस्त से 09 सितंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को पटना से रवाना होगी। कहा कि 06059 कोयंबटूर - बरौनी जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल 13.08.2024 और 03.09.2024 के बीच प्रत्येक मंगलवार को कोयंबटूर से रवाना होगी (04 ट्रिप) और 06060 बरौनी जंक्शन - कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल 16.08.2024 और 06.09.2024 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जंक्शन से रवाना होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें