उच्चस्तरीय बैठक/बंद अंडाल-पलस्थली रेलवे लाइन को चालू करने सहित प्रस्ताव को रखा
-आसनसोल सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सराहना की।पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिन्
उच्चस्तरीय बैठक/बंद अंडाल-पलस्थली रेलवे लाइन को चालू करने सहित प्रस्ताव को रखा -आसनसोल सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सराहना की।
-गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने का रखा प्रस्ताव।
-दुमका सांसद ने बंद अंडाल-पलस्थली रेलवे लाइन को चालू करने,विद्यासागर स्टेशन में जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव अन्य प्रस्ताव को रखा।
जामताड़ा, प्रतिनिधि।
पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर ने मंगलवार को आसनसोल में मालदा व आसनसोल रेल मंडल के प्रधान रेल प्रबंधकों व सांसदों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में दुमका सांसद नलिन सोरेन, आसनसोल सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा, धनबाद सांसद दुलु महतो सहित अन्य सांसद उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व रेलवे महाप्रबंधक ने पिछले दो वर्षों में स्टेशन-वार विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में रेलवे, यात्री सुविधाओं और सुविधाओं के साथ-साथ रेल बुनियादी ढांचे में सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर आसनसोल सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सराहना की। उन्होंने उल्लेख किया कि हाल ही में कई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं, जो यात्रियों के लिए बहुत आरामदायक व तेज परिवहन का साधन हैं। उन्होने गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तारित करने और आसनसोल-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा। इधर दुमका सांसद नलिन सोरेन ने अंडाल-पलस्थली रेलवे लाइन को फिर से चालू करने, विद्यासागर में हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के ठहराव और आसनसोल-दुमका पैसेंजर के लिए मेमू रैक का प्रस्ताव रखा। इस अवसर पर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने सांसदों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
फोटो जामताड़ा 07: मंगलवार को आसनसोल रेल मेंडल में बैठक के दरम्यान सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा को सम्मानित करते महाप्रबंधक मिलिन्द देऊस्कर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।