दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुले
बिंदापाथर,प्रतिनिधि।शारदीय नवरात्र के सातवें दिन गुरुवार को महासप्तमी के पूजा के साथ ही दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लि
दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुले बिंदापाथर,प्रतिनिधि।
शारदीय नवरात्र के सातवें दिन गुरुवार को महासप्तमी के पूजा के साथ ही दुर्गा मंदिरों व पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। इस अनुष्ठान को लेकर संपूर्ण क्षेत्र में भक्ति एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है। गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिर एवं पूजा पंडालों में दुर्गा माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा है। मौके पर बिंदापाथर, मंझलाडीह, ताम्बाजोड़, तिलाकी,मारालो, टार्रा, पालाजोड़ी, तोड़ो, सीतामुड़ी, कड़ैया, किशोरी, खाडुबाजार, गेड़िया, सालुका, फुटवेड़िया, हरिराखा, जलांई, गुलुडूमरिया सहित संपूर्ण क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में कलश यात्रा व पालकी में नवपत्रिका का आगमन हुआ। माता रानी की जय जय कार के साथ महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सिमलडुबी पंचायत अन्तर्गत मंझलाडीह गांव स्थित अति प्राचीन दुर्गा मंदिर में कलश यात्रा एवं नवपत्रिका का आगमन के दौरान सिंह परिवार के सदस्य एवं श्रद्धालुओं में अपार खुशी देखी गई। वही मंझलाडीह गांव स्थित एक पहाड़ जलाशय पर सिंह परिवार के कुल पुरोहित रविन्द्र नाथ झा एवं आचार्य सह पंडित सुबोध कुमार पाण्डेय के द्वारा विधिवत व प्राचीन परम्परा के साथ मां दूर्गा का नौ स्वरूप नवपत्रिका का विधि विधान पूर्वक महा स्नान एवं पूजा अर्चना किया गया। ततपश्चात नवपत्रिका को लाल पाड़ की साड़ी पहनाई गई एवं नई-नवेली दुल्हन की तरह नवपत्रिका को सजा कर पालकी में एक पहाड़ जलाशय से जय जय कार के साथ मंदिर तक लाया गया जहां महिलायों के द्वारा मंदिर में नवपत्रिका का श्रृंगार के पश्चात पुरोहित एवं आचार्य सह पंडित के द्वारा विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में चंदन और फूल अर्पित कर नवपत्रिका का स्थापित किया गया। मां दुर्गा मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा के बाद षोडशोपचार पूजा तथा महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। जिससे पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
फोटो बिंदापाथर 01: गुरूवार को मंझलाडीह दुर्गा मंदिर में डोली पर सवार होकर आयी मां की नवपत्रिका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।