Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsCricket Tournament Bhagupada Team Clinches Victory Over Sundarpur by Six Wickets

क्रिकेट टूर्नामेंट/भागूपाड़ा की टीम ने छह विकेट से विजयी

फतेहपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत जामजोड़ी पंचायत के भूडीसिंमोल गांव में मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल कप टूर्नामेंट 2024 के फाइनल मुक

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 8 Oct 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट टूर्नामेंट/भागूपाड़ा की टीम ने छह विकेट से विजयी फतेहपुर,प्रतिनिधि।

प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत जामजोड़ी पंचायत के भूडीसिंमोल गांव में मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल कप टूर्नामेंट 2024 के फाइनल मुकाबला का आयोजन किया गया। इस फाइनल मुकाबला भागूपाड़ा बनाम सुंदरपुर के बीच 5- 5 ओवर का मैच हुआ। जिसमें टॉस जीतकर सुंदरपुर ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए सुंदरपुर के टीम ने चार विकेट खोकर 40 रन का स्कोर बनाया। इधर लक्ष्य का पीछा करते हुए भागूपाड़ा के टीम ने तीन ओवर में 06 विकेट के अंतर से टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। उक्त विजेता टीम को नगद राशि के साथ पुरस्कृत किया गया। मौके पर भारतीय जनता पार्टी युवा नेता मनोज गोस्वामी एवं जामजोरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य तपन मोची ने विजेता तथा उपविजेता को नगद राशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दिनेश बाउरी, मिथुन बाउरी, वासुदेव मोची,जयदेव मोची,आयोजक समिति के सदस्य जादू घोष, राकेश मोची, परितोष मांझी, समीर मांझी, सफल मांझी, सुखदेव मोची, कामदेव मोची सहित अन्य उपस्थित रहे।

फोटो फतेहपुर : मंगलवार को भूडीसिंमोल गांव में विजेता टीम को पुरस्कृत करते भाजपा नेता मनोज गोस्वामी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें