बरहड़वा में भी मनायी गई राष्ट्रकवि की जयंती
बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाई गई। स्टेशन प्रबंधक और कनिष्ठ इंजीनियर ने दिनकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। विभिन्न वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और...
बरहड़वा में भी मनायी गई राष्ट्रकवि की जयंती बरहड़वा। बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को राष्ट्र कवि और हिंदी साहित्य सम्राट रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनाया गया। सर्वप्रथम बरहड़वा स्टेशन प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता और कनिष्ठ इंजीनियर (रेल पथ) प्रमोद कुमार ने संयुक्त रुप से दिनकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । आमंत्रित वक्ताओं में पूर्व राजभाषा संयोजक साहिबगंज के विजय कुमार भारती , साहिबगंज रेलवे स्कूल के शिक्षक बृजेश कुमार, गोड्डा की कवियित्री मधुबाला शांडिल्य, साहिबगंज से अभय कुमार , गोड्डा के कवि शैलेन्द्र राम और बरहरवा से अभिनव कुमार शास्त्री सहित अन्य आमंत्रित वक्ताओं ने दिनकर के व्यक्तित्व, उनकी सृजनता, उनकी लेखनी और उनकी कविताओं पर विस्तृत चर्चा की। मंच संचालन विद्या सागर राम और इन्द्र ज्योति राय ने संयुक्त रुप से किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।