55% ओबीसी आबादी को चुनावी एजेंडे से बाहर करने के उद्देश्य से भाजपा उठा रही घुसपैठ का मुद्दा:ओबीसी मोर्चा
जामताड़ा,प्रतिनिधि।झारखंड राज्य के 55% ओबीसी आबादी को चुनावी एजेंडे से बाहर करने के उद्देश्य से ही भाजपा के नेताओं ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया है। उक्त
जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड राज्य के 55% ओबीसी आबादी को चुनावी एजेंडे से बाहर करने के उद्देश्य से ही भाजपा के नेताओं ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया है। उक्त बातें राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कही। उन्होने महागठबंधन के उम्मीदवार डॉ इरफान अंसारी को समर्थन देते हुए गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को ओबीसी मोर्चा का समर्थन पत्र सौंपा। मौके पर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कहा कि इंडिया गठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में ओबीसी समुदाय के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया है। जिनमें ओबीसी के लिए स्वतंत्र मंत्रालय की स्थापना, मंडल कमीशन की अनुशंसाओं को लागू करना, जातीय जनगणना कराना, ओबीसी आरक्षण में वृद्धि शामिल है। उन्होंने बताया कि राज्य में हेमंत सोरेन सरकार ने पहले ही जातीय जनगणना और ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की दिशा में पहल की है। जबकि भाजपा ने हमेशा ओबीसी समाज के अधिकारों को कुचलने का काम किया है। कहा कि बाबूलाल मरांडी सरकार ने ओबीसी आरक्षण को 27% से घटाकर 14% कर दिया। जिलों में ओबीसी का आरक्षण शून्य कर दिया गया। रघुवर दास सरकार ने ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की कोई पहल नहीं की, जबकि अगड़ी जातियों को 10% आरक्षण दिया गया। वही हेमंत सरकार ने 11 नवंबर 2022 को ओबीसी आरक्षण को 14% से बढ़ाकर 27% करने के लिए विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल को भेजा, लेकिन भाजपा ने इस पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में जातीय जनगणना कराने और 50% आरक्षण सीमा को तोड़ने का संकल्प दोहराया है। यह मांग राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा वर्षों से करता आ रहा है. इससे समाज में समानता आएगी और ओबीसी समुदाय को न्याय के साथ अधिकार मिलेगा। इस अवसर पर महिला मोर्चा महासचिव पूनम देवी, सचिव लालदेव साव, राजकुमार भगत, धर्मवीर कुमार समेत अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।