चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे चिरेका कर्मी
मिहिजाम, प्रतिनिधि। कहते हैं जाको राखे साईंया मार सके न कोय, वाली कहवात शुक्रवार को चिरेका में चरितार्थ हुई। दर्जनाधिक लोग इस हादसे का गवाह बने,
चलती बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचे चिरेका कर्मी मिहिजाम, प्रतिनिधि।
कहते हैं जाको राखे साईंया मार सके न कोय, वाली कहवात शुक्रवार को चिरेका में चरितार्थ हुई। दर्जनाधिक लोग इस हादसे का गवाह बने, जब चिरेका कर्मी के चलती बाइक में अचानक आग लग गई। हालांकि इस तरह के अचानक आगलगी की घटना में वे बाल-बाल बच गए। लेकिन उनकी बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। यह घटना शुक्रवार की शाम चिरेका महाप्रबंधक कार्यलय के समक्ष सड़क पर घटित हुई।
चिरेका महाप्रबंधक कार्यालय के समीप शुक्रवार की शाम को चलती बाइक में अचानक आग लग गई। हालांकि इस हादसे में बाइक सवार बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी तैमुर प्रसाद अपने आवास स्ट्रीट संख्या 16/डी से काम खत्म कर जीएम कार्यालय के बगल कैंटीन के सामने से अपनी पल्सर बाइक डब्ल्यूबी38एवाई/1451 से लौट रहे थे। इसी दौरान जीएम ऑफिस के पास से बाइक सवार गुजरा तो उसे एहसास हुआ कि उसकी बाइक में अचानक आग लग गयी है। वह तुरंत बाइक छोड़कर सड़क के किनारे खड़ा हो गया। प्रत्यदर्शियों ने चिरेका फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर चिरेका आरपीएफ फायर ब्रिगेड लेकर वहां पहुंची। लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी।
फोटो मिहिजाम 02: आग लगने के कारण धू-धूकर जलता बाइक
फोटो मिहिजाम 03: आगलगी के कारण पूरी तरह से जलकर राख हुई बाइक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।