Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जामताड़ाBeneficiaries Face Issues With CM Maiya Samman Yojana Due to Insurance Premium Deductions and KYC Problems

मंईया सम्मान योजना के लाभुकों के चेहरे पर राशि निकासी के समय छाई मायूसी

मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना के लाभुकों के बैंक खातों से बीमा प्रीमियम की कटौती और केवाईसी अपडेट न होने के कारण धन निकासी में समस्याएं आ रही हैं। कई लाभुक बैंक का चक्कर लगा रहे हैं, जबकि अन्य खातों...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाFri, 30 Aug 2024 07:38 PM
share Share

जामताड़ा। प्रतिनिधि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के लाभुको के बैंक एकाउंट से अटल बीमा पेंशन योजना सहित अन्य बीमा के ऐवज में प्रीमियम की राशि की कटौती होने पर लाभुकों में मायूसी है। शुक्रवार को सीएसपी केन्द्र में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की राशि निकासी के लिए पहुंची लाभुक गुलाबी देवी ने बताया कि योजना के तहत 1000 रूपए की राशि खाते में जमा होने का मैसेज मिला था। जब सीएसपी खाता का जांच कराने पहुंची ,तो उन्हें जानकारी मिली कि बीमा योजना के प्रीमियम के रूप में 436 रुपए कटौती कर ली गई है। जिस वजह से राशि काम हो गई और वह निकासी नहीं कर सकी। वही दूसरी ओर लाभुक तारा देवी ने बताया कि जब सीएसपी खाता का जांच करवाने पहुंची तो पता चला कि खाता बंद हो गया है। अब बैंक का चक्कर काटना पड़ रहा है। दरअसल खाता केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण ब्लॉक कर दिया गया है। जिसके वजह से उनकी परेशानी बढ़ गई है।

लाभुक को सम्मान राशि की निकासी के लिए लगाना पड़ रहा बैंक का चक्कर: बता दें कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत सरकार की ओर से लाभुकों के खाते में पैसे तो ट्रांसफर कर दिया गया। लाभुकों के निबंधित मोबाइल नंबर पर पैसा जमा होने का मैसेज भी मिल चुका है। लेकिन पैसे की निकासी नहीं हो रही है। इसके पीछे दो प्रमुख कारण सामने आ रहे हैं। एक तो कई लाभुकों का खाता केवाईसी अपडेट नहीं होने के कारण स्थगित हो गया है। वहीं कई लाभुकों के बैंक खाते से बीमा योजना के प्रीमियम की राशि कट गई है। इस बात की जानकारी उन्हें तब मिली जब वह पैसे की निकासी करने अपने बैंक अथवा सीएसपी पहुंचे। ऐसे लाभुक किसी एक बैंक से संबंधित नहीं थे। बल्कि विभिन्न बैंकों के लाभुकों के साथ ऐसा देखा गया है।

क्या कहते है एसबीआई के मुख्य प्रबंधक:एसबीआई के मुख्य प्रबंधक कुमोद कुमार दास ने बताया कि बैंक खाता खुलवाने के समय ही जो खाताधारक अपना कंसर्न देते हैं, उनका बीमा योजना किया जाता है। जिसकी प्रीमियम राशि प्रत्येक वर्ष भुगतान करनी पड़ती है। जिनका लंबित रहा होगा, उनके खाते से बीमा के प्रीमियम की राशि की कटौती हुई होगी। बिना खाताधारक के सहमति के बैंक बीमा योजना नहीं कर सकती है। वही जो नन ऑपरेटिंग बैंक एकाउंट होगा, उसमें केवाईसी की जरूरत पड़ती है। तभी बैंक से जमा निकासी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें