बंगाल-ओडिशा के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू, टाटा में यात्री रहे परेशान
दाना तूफान का असर कम होने के बाद बंगाल और ओडिशा के बीच ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार शाम शुरू हुआ। हालांकि, पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। टाटानगर में 700 से अधिक यात्रियों ने...
दाना तूफान का असर कम होने बंगाल और ओडिशा के बीच ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे से शुरू हो गया, लेकिन पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस शुक्रवार शाम टाटानगर नहीं आई, क्योंकि 25 अक्तूबर को अन्य ट्रेनों के साथ नीलांचल एक्सप्रेस को भी रद्द करने का आदेश हुआ है। इधर, टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत गुरुवार और शुक्रवार को अप-डाउन में रद्द रही। पुरी से पुरुषोत्तम और उत्कल ऋषिकेश एक्सप्रेस भी गुरुवार को नहीं चली थी। इससे टाटानगर में सात सौ से ज्यादा यात्रियों ने आरक्षित टिकट रद्द कराया था, जबकि जनरल टिकट की बिक्री पर भी असर पड़ा है। मालूम हो कि तूफान में नुकसान की आशंका से दक्षिण पूर्व और ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन ने 23 से 25 अक्तूबर तक 178 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया था, लेकिन गुरुवार रात की तेज हवा में भी रेल लाइन, ट्रैक्शन और सिग्नल पोस्ट सुरक्षित हैं। इससे रेलवे ने ट्रेन परिचालन शुरू करा दिया, जिससे दो दिन से परेशान हजारों यात्रियों को आवागमन में सहूलियत होगी। जानकार बताते हैं कि पहले से रद्द ट्रेनों का परिचालन 27 तक रैक के अभाव में प्रभावित होने की उम्मीद है।
टाटा-हटिया ट्रेन का तीन दिन बदलेगा मार्ग
आद्रा रेल मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का मार्ग तीन दिन बदलेगा। दक्षिण पूर्व जोन से यह आदेश हुआ है। इससे टाटा-हटिया ट्रेन 28 व 30 अक्तूबर के साथ 2 नवंबर को चांडिल से पुरुलिया के बजाय मुरी और गुंडा बिहार स्टेशन होकर अप-डाउन करेगी। दूसरी ओर, 28 अक्तूबर और 2 नवंबर को आसनसोल-टाटानगर मेमू ट्रेन आद्रा स्टेशन से अप-डाउन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।