बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ पीआईएल दायर करने वाले दानिश से अभद्रता
झारखंड हाईकोर्ट में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ पीआईएल दायर करने वाले सैयद दानियाल दानिश के साथ डिमना चौक पर कुछ युवकों ने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की धमकी दी। दानिश ने मानगो थाने में अज्ञात...
बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करने वाले मानगो निवासी सैयद दानियाल दानिश के साथ रविवार रात 10.30 बजे डिमना चौक पर आधा दर्जन युवकों ने अभद्र व्यवहार कर मारपीट की धमकी दी। इससे दानिश ने मानगो थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने और धर्म सूचक गाली देने की शिकायत दर्ज कराई है। दानिश के अनुसार वह अपने हाईकोर्ट के साथी अधिवक्ता राजीव कुमार के साथ कोलकाता से जमशेदपुर लौट रहा था। डिमना चौक के पास बाइक सवार 8-9 लड़कों ने उसे रोक लिया और कार से उतरने का दबाव बनाने लगे। इससे उसने सोचा की गाड़ी का ईएमआई बकाया होगा। इसलिए बैंक वाले पकड़ रहे हैं लेकिन युवकों ने कार मालिक गोविंदपुर के विनय कुमार से फोन पर बात कर उसके खिलाफ धर्म सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। मेरे साथ अभद्रता का विरोध करने पर युवकों ने हाई कोर्ट के अधिवक्ता के लिए भी असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है लेकिन पुलिस मेरी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पुलिस के अनुसार, शिकायत की जांच हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।