Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTelco Workers Union Seeks Halt to Tata Motors AGM on February 3 Amid Ongoing Court Case

टाटा मोटर्स यूनियन की एजीएम पर रोक लगाने को श्रमायुक्त को पत्र

टेल्को वर्कर्स यूनियन ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की वार्षिक आमसभा पर रोक लगाने की मांग की है। महासचिव प्रकाश कुमार ने कहा कि यूनियन के पास रिप्रेंजेंटिव राइट नहीं है। यह मामला झारखंड हाइकोर्ट में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 1 Feb 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स यूनियन की एजीएम पर रोक लगाने को श्रमायुक्त को पत्र

टेल्को वर्कर्स यूनियन ने टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की 3 फरवरी को होनेवाली वार्षिक आमसभा (एजीएम) पर रोक लगाने की मांग की है। यूनियन ने ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार सह श्रमायुक्त को पत्र लिखा है। महासचिव प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे तथा हर्षबर्धन की हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि यूनियन के पास रिप्रेंजेंटिव राइट नहीं है। पहले यह टीएमएल ड्राइव लाइन वर्कर्स यूनियन थी। यह मामला झारखंड हाइकोर्ट में लंबित है। हर्षबर्धन ने कहा कि मामले में रिट पिटीशन संख्या 7038/2017 पर 24 फरवरी को अंतिम सुनवाई है। पत्र में श्रमायुक्त से कहा गया है कि एजीएम में पारित किसी भी प्रस्ताव को रोकें। इसकी प्रति झारखंड उच्च न्यायालय, उपश्रमायुक्त तथा टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें