Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरTata Steel Employees Set for Annual Bonus Agreement with 18 Payout Amid Profit Decline

टाटा स्टील में कल हो सकता है बोनस समझौता

टाटा स्टील के कर्मचारियों का सालाना बोनस समझौता सोमवार को हो सकता है। इस बार कर्मचारियों को 18 प्रतिशत बोनस मिलने की संभावना है, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी का लाभ 50 प्रतिशत कम हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 8 Sep 2024 11:49 AM
share Share

टाटा स्टील के कर्मचारियों का सालाना बोनस समझौता सोमवार को हो सकता है। इस बार कर्मचारियों को 18 प्रतिशत बोनस मिल सकता है। इस मुद्दे पर प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति बन चुकी है। इस तरह से लगातार दो वर्ष तक बंपर बोनस पाने के बाद इस साल कर्मचारियों को कम बोनस मिल सकता है। सूत्रों का कहना है कि टाटा स्टील के सीईओ तथा प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन रविवार की शाम तक शहर लौटेंगे। सोमवार को यूनियन के साथ उनकी वार्ता होगी। संभावना है कि शाम तक बोनस समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएगा। एमडी मंगलवार को फिर शहर से बाहर चले जाएंगे। माना जा रहा है कि प्रबंधन व यूनियन की सहमति से बने बोनस फार्मूला के अनुसार, इस साल बोनस मद में कम पैसा मिलेगा। क्योंकि कंपनी का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले ठीक नहीं रहा है। कंपनी को पिछले वित्तीय वर्ष (2022-23) में सारी देनदारियों के बाद 10654.38 करोड़ नेट प्रॉफिट हुआ था। जबकि 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष (2023-24) के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 4807.40 करोड़ रुपये रहा, जिसपर इस बार कंपनी के लगभग 11 हजार कर्मचारियों को बोनस मिलना है। इस तरह से कंपनी के शुद्ध लाभ में पिछले साल के मुकाबले इस साल 50 प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि शुद्ध लाभ में अन्य मदों से प्राप्त आमदनी को जोड़ने पर यह आंकड़ा बढ़ जा रहा है और इसी आधार पर 18 प्रतिशत बोनस पर सहमति बनी है। तय फार्मूला के अनुसार, शुद्ध लाभ का 1.5 प्रतिशत के साथ अन्य मदों में राशि मिलती है। पिछले साल इस मद में 150 करोड़ मिला था, जो इस बार 110 करोड़ के आसपास बन रहा है। हालांकि इस बार कंपनी कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी 900 टन प्रति प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष रही है, जो पिछले साल के 619 टन प्रति साल प्रति कर्मचारी से बेहतर है। पिछले साल बोनस मद में कुल 298.82 करोड़ रुपये बन रहा था, लेकिन यूनियन की मांग पर मैनेजमेंट ने अतिरिक्त 15.88 करोड़ रुपये दिये थे। इस तरह से पिछले साल कंपनी की ओर से बोनस मद में कुल 314.70 करोड़ रुपये बांटे गए थे। पिछले साल कर्मचारियों को औसतन 1,59,738 रुपये मिले थे। एनएस ग्रेड में न्यूनतम 42,561 रुपये और अधिकतम 1 लाख 21 हजार 718 रुपये बोनस मिले थे।

यह है वर्ष 2023-24 में कंपनी का प्रदर्शन

सारी देनदारियों के बाद नेट प्रॉफिट 4807.40 करोड़ रुपये

(पिछले साल 10654.38 करोड़ रुपये)

प्रोडक्टिविटी- 900 टन प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष

(पिछले साल 619 टन प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष)

सेफ्टी 0.39 एलटीआईएफआर

(पिछले साल 0.57 एलटीआईएफआर)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें