पटना हाईकोर्ट के जज को पत्र लिख रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह
राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पटना हाईकोर्ट को पत्र लिखकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधन कमेटी को भंग करने और रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि...
राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव राय को पत्र लिखकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी की निवर्तमान कमेटी को भंग कर रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह किया है। कुलविंदर सिंह के अनुसार, हाईकोर्ट में दो मामले की सुनवाई चल रही है। 20 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट को 23 सितंबर को हुई सुनवाई में आश्वस्त किया गया था कि 3 महीने में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एक महीने से ज्यादा समय हो गया है और चुनावी तिथि तय करने के लिए बैठक की औपचारिकता भी नहीं हुई है। हाईकोर्ट को चाहिए कि बिहार में पदस्थापित किसी पूर्ण गुरसिख आईएएस, आईपीएस अथवा दानापुर कैंट के कर्नल रैंक के सैन्य पदाधिकारी को रिसीवर नियुक्त करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।