Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरRequest to Dissolve Patna Sahib Management Committee by Sikh Leader

पटना हाईकोर्ट के जज को पत्र लिख रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह

राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पटना हाईकोर्ट को पत्र लिखकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब की प्रबंधन कमेटी को भंग करने और रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 5 Nov 2024 06:21 PM
share Share

राष्ट्रीय सनातन सिख सभा के राष्ट्रीय संयोजक अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजीव राय को पत्र लिखकर तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी की निवर्तमान कमेटी को भंग कर रिसीवर नियुक्त करने का आग्रह किया है। कुलविंदर सिंह के अनुसार, हाईकोर्ट में दो मामले की सुनवाई चल रही है। 20 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। कोर्ट को 23 सितंबर को हुई सुनवाई में आश्वस्त किया गया था कि 3 महीने में चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एक महीने से ज्यादा समय हो गया है और चुनावी तिथि तय करने के लिए बैठक की औपचारिकता भी नहीं हुई है। हाईकोर्ट को चाहिए कि बिहार में पदस्थापित किसी पूर्ण गुरसिख आईएएस, आईपीएस अथवा दानापुर कैंट के कर्नल रैंक के सैन्य पदाधिकारी को रिसीवर नियुक्त करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें