Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरRailway Employees Benefit from Health Camp Diabetes and Blood Pressure Check-ups Increase

मधुमेह और रक्तचाप की जांच कराने वालों की भीड़ बढ़ रही : मिश्रा

जमशेदपुर में स्वास्थ्य शिविर से लाभ हो रहा है। मधुमेह और रक्तचाप की जांच कराने वालों की संख्या बढ़ रही है। रेलवे इम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने बताया कि दो माह में 400 लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 18 Aug 2024 11:44 AM
share Share

जमशेदपुर। स्वास्थ्य शिविर से लाभ हो रहा है। मधुमेह और रक्तचाप की जांच कराने वालों की भीड़ बढ़ रही है। ये बातें रेलवे इम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन मनोज मिश्रा ने रविवार को कहीं। वे रविवार को बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में आयोजित साप्ताहिक जांच शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दो माह में अब तक 400 लोगों ने मधुमेह एवं रक्तचाप का जांच करवाई है। उन्होंने कहा कि रेलवे के कर्मचारी मानव सेवा के क्षेत्र में भी अव्वल हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य शिविर का विस्तार किया जाएगा तथा इसे रेलवे के सभी विभागों एवं कॉलोनियों में भी पहुंचाया जाएगा, ताकि रेलवे से जुड़े सभी कर्मचारियों को शुगर और ब्लड प्रेशर के खतरे से अवगत कराया जा सके। कार्यक्रम में मनोज मिश्रा के साथ एसपी बिश्वास, आरएन साह, रामअवतार शर्मा, एसएन बनर्जी, पूरन थापा सहित काफ़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें