टाटानगर में बनेगा नया लोको ट्रेनिंग सेंटर
टाटानगर रेलवे में नया लोको ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा, जिसमें एक हजार लोको पायलट को ट्रेनिंग देने की योजना है। लोको कॉलोनी और बागबेड़ा में ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन की तलाश शुरू हो गई है। वर्तमान में...

टाटानगर रेलवे में जल्द ही नया लोको ट्रेनिंग सेंटर बनेगा, ताकि एक हजार लोको पायलट को ट्रेनिंग दी जा सके। लोको कॉलोनी और बागबेड़ा में ट्रेनिंग सेंटर बनाने को लेकर जमीन की तलाश शुरू हो गई है। टाटानगर निरीक्षण के दौरान चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम तरुण हुरिया ने दोनों कॉलोनियों का निरीक्षण किया था। इसके बाद ट्रेनिंग सेंटर बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। चक्रधरपुर मंडल से प्राक्कलन बनाकर रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा। बताया गया है कि टाटानगर स्थित लोको ट्रेनिंग सेंटर में अभी तीन रेलवे ज़ोन कोलकाता दक्षिण पूर्व रेलवे, भुवनेश्वर ईस्ट कोस्ट रेलवे और बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लोको पायलट ट्रेनिंग लेने आते हैं। वर्तमान में टाटानगर में करीब पांच सौ लोको पायलट को ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन इसे एक हजार करने की योजना है। जानकारी के अनुसार, बिलासपुर ज़ोन में एक लोको ट्रेनिंग सेंटर बना है, लेकिन लोको पायलट आज भी टाटानगर आते हैं।
वंदे भारत की कोचिंग डिपो से बनी योजना
लोको कॉलोनी में वंदे भारत ट्रेन की मेंटेनेंस सेंटर बनाने की तैयारी है, जहां भविष्य को देखते हुए पांच लाइनें हो सकती हैं। इससे नया लोको ट्रेनिंग सेंटर बनाने की योजना बनी है। दूसरी ओर, ट्रेनों की संख्या के साथ रेलवे सहायक लोको पायलट की संख्या बढ़ाने में जुटा है। अभी नौ हजार से अधिक एएलपी बहाली का आदेश जारी हुआ है। इससे नए लोको पायलट को ट्रेनिंग देने के लिए सेंटर के विस्तार पर ज़ोर दिया जा रहा है।
रेलवे स्कूल में बन रहा है मल्टी स्किल सेंटर
बागबेड़ा रेलवे हाई स्कूल में मल्टी स्किल ट्रेनिंग सेंटर बन रहा है, ताकि रेलकर्मियों को ट्रेनिंग मिल सके। इससे टाटानगर-आदित्यपुर के रेलकर्मियों को ट्रेनिंग के लिए चक्रधरपुर, सीनी और राउरकेला नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि दूसरे सेक्शन से रेलकर्मी टाटानगर आएंगे। ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए रेलवे हाई स्कूल को मिडिल स्कूल परिसर में शिफ्ट कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बागबेड़ा के मल्टी ट्रेनिंग सेंटर में सिग्नल, ट्रैक्शन, इलेक्ट्रिकल समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।