Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरLow Passenger Turnout for Tata Nagar-Patna Vande Bharat Train on Inaugural Day

टाटा-पटना वंदे भारत ट्रेन में पहले दिन आधा सीटें खाली

बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन के लिए आया अतिरिक्त रैक पटना वंदे भारत ट्रेन नंबर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 18 Sep 2024 08:34 PM
share Share

टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को पहले दिन क्षमता के अनुरूप यात्री नहीं मिले। बुधवार सुबह टाटानगर से 163 ¹यात्रियों को लेकर ट्रेन रवाना हुई। जबकि टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत में भी यात्रियों की संख्या अपेक्षा से कम थी। इधर, राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत पर टाटानगर स्टेशन से दर्जनों यात्री सवार हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितबंर को ऑनलाइन तीनों मार्ग की वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। इसके बाद ट्रेनों को बुधवार से शुरू कर दिया गया। बताया जाता है कि टाटानगर से पटना वंदे भारत ट्रेन पर 163 यात्री सवार हुए, जबकि सौ से ज्यादा टिकट दूसरे स्टेशनों से बुक थे। लेकिन करंट काउंटर में रात डेढ़ बजे तक वंदे भारत ट्रेन की दोनों श्रेणियों (चेयरकार में 240 और 16 एग्जीक्यूटिव क्लास) में 256 सीटें खाली थीं। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन को नंबर बदलकर दो मार्गों से चलाने का आदेश है। पांच दिन ट्रेन बोकारो-गोमो व गया के रास्ते पटना जाएगी तो एक दिन डाल्टनगंज, गढ़वा एवं बरकाकाना से गया होकर पटना से अप-डाउन करेगी।

पटना से चढ़ेगा वंदे भारत में दोपहर का खाना

आईआरसीटीसी में वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों के लिए टाटानगर से नाश्ता, जबकि पटना से दोपहर का खाना चढ़ाने का शिड्यूल बना है। लौटने के दौरान पारसनाथ स्टेशन से रात का खाना वंदे भारत पर चढ़ेगा। अन्य वंदे भारत ट्रेनों में खाना-नाश्ता चढ़ाने का जिम्मा जमशेदपुर के बर्मामाइंस और बागबेड़ा के कैटरर एजेंसी को सौंपा गया है, ताकि यात्रियों को समय से ट्रेन में मेन्यू के तहत खाना-नाश्ता मिल सके। इन तीन वंदे भारत से पहले इस रूट पर रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन गुजरती थी, जिसमें कई बार वेटिंग की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

यात्री सुरक्षा में आरपीएफ की तैनाती

टाटानगर से तीनों वंदे भारत ट्रेन में आरपीएफ के एक अफसर और तीन जवानों को तैनात करने का आदेश गार्डेनरीच से आया है। इससे टाटानगर से आरपीएफ जवानों ने पटना की ट्रेन में गोमो स्टेशन तक सुरक्षा ड्यूटी की। वहीं, बरहमपुर वंदे भारत ट्रेन में क्योंझर तक एस्कॉर्ट करने के साथ राउरकेला भी गए। बताया जाता है कि वंदे भारत ट्रेन में यात्री सुरक्षा के मद्देनजर मंडल के बड़े स्टेशनों से आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगेगी। रांची-हावड़ा वंदे भारत को आरपीएफ पहले से एस्कॉर्ट कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें