एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू, जमशेदपुर में भी सीधा प्रसारण
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना का उद्घाटन किया। इसका सीधा प्रसारण जमशेदपुर के एक स्कूल में किया गया, जहां 50 अभिभावक बच्चों के साथ पहुंचे। कार्यक्रम...
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से एनपीएस वात्सल्य योजना के उद्घाटन का सीधा प्रसारण जमशेदपुर के भी एक स्कूल में किया गया। इसके लिए टाटा वर्कर्स यूनियन प्लस 2 हाईस्कूल कदमा को चुना गया था। देशभर में कुल 75 केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करना था और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करना था। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्वी सिंहभूम के अग्रणी जिला प्रबंधक संतोष कुमार ने की। कार्यक्रम के दौरान करीब 50 अभिभावक बच्चों के साथ पहुंचे। विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत नुक्कड़ नाटक से की गई। नाटक को स्कूल के ही विद्यार्थियों ने तैयार किया, जिसे पेंशन है जरूरी थीम के साथ बखूबी अंजाम दिया गया। एलडीएम संतोष कुमार ने लोगों का स्वागत करते हुए एनपीएस वात्सल्य योजना की विशेषताओं और लाभ को समझाया। उन्होंने उपस्थित अल्प वयस्क और उनके अभिभावकों के साथ बातचीत की तथा उनके सवालों का जवाब दिया। योजना से जुड़ी सभी शंका का समाधान किया। योजना 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जिसे उनके अभिभावक 18 वर्ष की आयु तक संचालित करेंगे। 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर, केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, बच्चे स्वयं इस योजना का संचालन कर सकेंगे। समारोह का समापन करते हुए डीडीएम नाबार्ड जस्मिका वास्के ने अभिभावकों, शिक्षकों, छात्रों एवं बैंक प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।