कमलपुर थाने में जमीन विवाद के दो मामलों का निष्पादन
कमलपुर थाने में उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन हुआ। बैठक में सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में तीन मामले सामने आए। दो मामलों का मौके पर समाधान किया गया,...

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार कमलपुर थाने में गुरुवार को भूमि विवाद संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कमलपुर थाने में सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन मामले सामने आए। इनमें से दो मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि एक मामला लंबित है। मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो, सीआई, हल्का कर्मचारी व अमीन आदि उपस्थित थे। इस दौरान भूमि सीमांकन, नामांतरण, भूमि दखल, म्यूटेशन आदि से संबंधित आवेदन फरियादियों से लिए गए। पटमदा थाने में हुई बैठक में आज एक भी मामला सामने नहीं आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।