Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरKolhan University Reopens Vocational Course Enrollment Until October 3

वोकेशनल कोर्स की सीटें खाली, कोल्हान विवि ने तीसरी बार बढ़ाई नामांकन की अवधि

कोल्हान विश्वविद्यालय ने वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया को फिर से शुरू किया है। तीसरी बार नामांकन की तिथि बढ़ाकर 3 अक्टूबर कर दी गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी रिक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 9 Sep 2024 12:07 PM
share Share

कोल्हान विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में नामांकन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में चल रहे वोकेशनल कोर्स में कई सीटें खाली होने के कारण तीसरी बार नामांकन की तिथि बढ़ाई गई है। अब विद्यार्थी 3 अक्तूबर तक वोकेशनल विषयों बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी व अन्य कोर्स में नामांकन करा सकेंगे। इन वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर सीधे आवेदन करना होगा या फिर विद्यार्थी ऑफलाइन भी कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते हैं। इन सभी वोकेशनल कोर्स में 20 मई से ही नामांकन प्रक्रिया चल रही है बावजूद इसके कई सीटें अबतक खाली हैं। इसके बाद सभी रिक्त सीटों को भरने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, संबंधित कॉलेजों से भी विद्यार्थी ऑफलाइन आवेदन फॉर्म ले सकते हैं। सभी वोकेशनल कोर्स में विद्यार्थियों का सीधे तौर पर नामांकन होगा। विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूजी स्तर के इन कोर्स में पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर नामांकन लिया जा रहा है। कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में जहां सीधे दाखिला लिया जा रहा है। हालांकि जिन विद्यार्थियों का एडमिशन लिया जा चुका है, उनकी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। वही नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों का नामांकन के साथ ही उनकी कक्षाएं भी शुरू कर दी जाएंगी। ऐसे में देर से नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें