Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरJunior Doctors Demand Increased Scholarships from Health Minister Banna Gupta

अन्य राज्यों के तरह एमजीएम में स्कॉलरशिप बढ़ाने की मांग की।

जूनियर डॉक्टरों ने स्वास्थ्य मंत्री मिलकर की मांग जमशेदपुर, वरीय संवाददाता जूनियर

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 16 Sep 2024 08:57 PM
share Share

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर स्कॉलरशिप बढ़ाने की मांग की। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के ये छात्र काफी समय से स्कॉलरशिप बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दूसरे राज्यों में स्कॉलरशिप अधिक है। रांची के रिम्स और बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में भी यहां से अधिक स्कॉलरशिप मिलती है। वहीं, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में छात्रों के साथ मारपीट की घटना की भी जानकारी दी। इसके बाद मंत्री ने वहां के प्राचार्य और डीसी से बात की और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया। जेडीएन के राज्य सचिव डॉ. राघवेन्द्र राठौर ने कहा कि स्कॉलरशिप काफी कम है। इससे बच्चों का काम करने के प्रति उत्साह कम होता है। इसे बढाने के लिए वे लोग मंत्री से मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें